स़गड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे HPSEB के Division व Subdivision office बंद होने के बाद यहां घंटों बिजली गुल रहने का दौर भी शुरू हो चुका है। मंगलवार सांय साढ़े छः से बुधवार सुबह तक जहां Bus-Stand बाजार संगड़ाह मे लगातार 14 घंटे बिजली गुल रही, वहीं इसके बाद दिन में भी आधा दर्जन अघोषित Power Cut लगे। विद्युत बोर्ड के SDO ददाहू नंद लाल ने बताया कि, दरअसल किसी ने उन्हें संगड़ाह में रात भर बिजली गुल रहने की जानकारी नहीं दी और अब Power supply दुरूस्त की जा चुकी है। स्थानीय विद्युत कर्मियों के अनुसार Staff की कमी के चलते रात को लाइन में आई खराबी ठीक नहीं की जा सकी। गौरतलब है कि, पूर्व State Government द्वारा गत 12 जुलाई को यहां शुरू किए गए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय से जहां 40 के करीब विद्युत कर्मचारियों का वेतन निकल रहा था, वहीं इस Office में लाखों का फर्नीचर भी आ चुका था। गत 19 दिसंबर को SDO व ExEn office De-notify होने के के खिलाफ 22 दिसंबर को BJP कार्यकर्ता Mini Secretariat में प्रदर्शन कर चुके है और SDM के माध्यम से हिमाचल के राज्यपाल को ज्ञापन भी भेज चुके हैं।
Comments
Post a Comment