DSP संगड़ाह ने किया घटनास्थल का निरिक्षण
Police ने विद्युत बोर्ड के ठेकेदार के खिलाफ दर्ज की FIR
प्रशासन ने 20 हजार की राहत राशि जारी की
संगड़ाह। ददाहू तहसील के गांव खैरी-चांगण में विद्युत विभाग के ठेकेदार के पास काम करने वाले एक 25 वर्षीय युवक की बड़ी ड्रिलिंग मशीन में मफलर फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक नरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह इसी गांव का रहने वाला था तथा विद्युत विभाग के ठेकेदार ज्ञान चंद के पास बिजली के खंबे व चैनल जैसे उपकरण बनाने का काम करता था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर सांय वह ठेकेदार के शेड में जब लोहे के चैनल में Drilling Machine छेद कर रहा तो मफलर स्पिनिंग राड में लिपटने से गला घुट गया। आस-पास मौजूद लोगों ने अचेत अवस्था में उसे ददाहू Hospital पहुंचाया, जहा Doctor ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही DSP संगड़ाह मुकेश कुमार ददाहू पहुंचे और गले में निशान देखने के बाद घटनास्थल पर गए। ड्रिलिंग मशीन में मफलर फंसा देख गला घुटने से मौत का रहस्य सामने आया। DSP Sangrah ने बताया कि, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। Police Station रेणुकाजी में लापरवाही के लिए ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तहकिकात जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि, मृतक नरेश कुमार अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था और परिवार मे उसकी गर्भवती पत्नी तथा छोटा भाई भी है। परिवार ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की appeal की है। उधर तहसीलदार ददाहू राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि, मृतक के आश्रितों को सिरमौर जिला प्रशासन की ओर से 20 हजार की फौरी राहत राशि जारी की जा चुकी है।
Comments
Post a Comment