Congress के गढ़ में BJP की मजबूती से रोचक हुआ मुकाबला
SDM एवं निर्वाचन अधिकारी के अनुसार तैयारियां पूरी
DM सिरमौर के आदेशानुसार Counting के दौरान धारा 144 लागू
BJP Congress की जीत पर लाखों की शर्ते अथवा दांव लगाने वालों को भी मिलेगा चैन
संगड़ाह। हिमाचल के पहले Chief Minister का चुनावी अखाड़ा रहे Renukaji क्षेत्र की मतगणना के लिए Degree College संगड़ाह में स्थापित Counting Centre में 17 Table सज चुके हैं और स्थानीय SDM के अनुसार तैयारियां पूरी की जा चुकी है। 17 में से 14 मेज पर जहां EVM Votes की गणना होगी, वहीं 2 पर Postel व 1 पर Service Vote की Counting होगी। यहां BJP, Congress, AAP व देवभूमि Party के उम्मीदवार मैदान में हैं और जानकारी के अनुसार सभी अपने Agent तैनात कर चुके हैं। SDM Sangrah डॉ विक्रम नेगी के अनुसार मतगणना केंद्र मे मौजूद लोग Results आने तक क्योंकि बाहर नही आ सकेंगे, इसलिए चाय, नाश्ता व जलपान जैसी व्यवस्था भी अंदर ही की गई है। EVM Strong Room की तरह मतगणना केंद्र की सुरक्षा भी अर्ध सैनिक बलों तथा State Police द्वारा की जाएगी और CCTV cameras से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। यूं तो पहले भी College Campus Sangrah में इस हल्के की मतगणना हुई है, मगर Congress के इस गढ़ में इस बार BJP Strong Possition में होने के चलते Counting के दौरान यहां ज्यादा समर्थकों की भीड़ जुटने संभावना है। विकास की दृष्टि से हिमाचल व सिरमौर के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में शामिल यह इलाका बेशक अब तक NH और यहां तक कि, State Highway तक से नहीं जुड़ सका है, मगर Politics का चस्का ऐसा है की, कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवार की जीत पर इस बार भी 50,000 से 5 लाख तक की कईं शर्तें लग चुकी है। लाखों दांव पर लगाने वालों को भी मतगणना के बाद ही चैन मिलेगा।2017 के विधानसभा Election मे क्षेत्र से BJP के टिकट पर जीतने वाले 1 मात्र Ex MLA हृदय राम द्वारा Party से बगावत कर बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरने के बाद काफी लोग भाजपा की हार लगभग तय मान रहे थे, मगर इस बार कईं Election Poll अथवा सर्वे में यहां भाजपा की जीत दर्शाई गई है। संगड़ाह मे Electrical Division, नौहराधार में Degree College व ददाहू, हरिपुरधार, सैनधार, धारटीदार व बोगधार आदि में लोगों की मांग के मुताबिक विभिन्न संस्थान खुलना व केंद्रीय मंत्रिमंडल की गिरिपार को ST Status संबंधी मंजूरी मिलना आदि यहां भाजपा के मजबूत होने के कारण बताए जा रहे हैं। बहरहाल परसों 8 दिसंबर को मतगणना के बाद सब कुछ साफ़ हो जायेगा और तैयारियां पूरी हो चुकी है। उधर विधानसभा चुनाव मतगणना के दृष्टिगत DM एंव DC सिरमौर आरके गौतम ने District में अस्त्र-शस्त्र व घातक हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं। जिला में 8 दिसम्बर 2022 को प्रातः 4 बजे से लेकर 9 दिसम्बर 2022 प्रातः 8 बजे तक धारा 144 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला दंडाधिकारी ने यह Order जारी किये हैं। उपायुक्त अथवा DM के बयान में कहा कि, जिला सिरमौर के समस्त विधानसभा निर्वाचन कार्यालय अथवा उपमंडल मुख्यालयों में कानून व व्यवस्था को बनाए रखने तथा मतगणना कार्य के शांतिपूर्ण निष्पादन के लिये अस्त्र व शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
Comments
Post a Comment