DC सिरमौर ने Corona की आशंका के चलते जारी की Advisory
पड़ोसी देश चीन में फिर तेजी से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने से केंद्र व राज्य सरकारों ने शुरू की तैयारी
नाहन। Corona virus के प्रसार की आशंका के चलते Sirmaur District Administration ने लोगों से 1 बार फिर एहतियात बरतने की Appeal की है। उपायुक्त राम कुमार गौतम ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। Advisory में कहा गया है कि, मौसम में बदलाव व सर्दियों के दिनों खांसी, जुकाम की शिकायतों बढ़ जाती हैं और ऐसे में Covid के प्रसार के लिये मानव शरीर संवेदनशील हो जाता है। DM ने आम जनमानस से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना सुनिश्चित करने तथा एक-दूसरे से उचित दूरी रखने की अपील की है। निजी स्वच्छता नितांत जरूरी है। लोग हर समय हाथों की सफाई रखें और सैनेटाइजर का उपयोग करें। जुकाम अथवा इनफलुएंजा जैसे लक्षण होने पर तुरंत Covid Test करवाने की सलाह दी गई है। DM ने कहा कि, जिन व्यक्तियों ने कोविड की बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, वह एहतियात Booster Dose को तुरंत से लगवा लें।Covid को कंटेन करने के लिये यह बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोग पीने के लिये गर्म पानी का सेवन करें और अपने आप को ठंड से बचाएं। गौरतलब है कि, पड़ौसी देश चीन में इन दिनों 1 बार फिर Corona Cace भारी संख्या में आने से केंद्र सरकार व विभिन्न राज्यों की सरकारों ने इस वैश्विक महामारी से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है। चीन में फैले कोरोना वायरस के वेरिएंट BF.7 से बचाने के लिए नेजल वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है और प्रधानमंत्री अथवा केंद्र सरकार इस महामारी से निपटने के तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं।
Comments
Post a Comment