Mission Repeat मे नाकाम रहे पूर्व CM जयराम ही होंगे BJP विधायक दल के नेता

सैंकड़ों संस्थान बंद करने व OPS, नौकरियां, Free बिजली तथा 1500₹ भत्ता जैसे चुनावी वादों पर सुक्खू सरकार को घेरने की तैयारी!

शिमला। हिमाचल में रिवाज बदलने अथवा Government Repeat करने में नाकाम रहे पूर्व Chief Minister जयराम ठाकुर को ही आज Party द्वारा विधान मंडल का नेता चुना गया। Shimla में रविवार को BJP राष्ट्रीय मंत्री विनोद तावड़े, State President सुरेश कश्यप, Incharge अविनाश राय खन्ना, सहप्रभारी संजय टंडन व मंगल पांडे आदि आला नेताओं की मौजूदगी में विधायक दल की meeting हुई। मंगल पांडे ने कहा कि, विधायक दल ने सर्वसम्मति से विकास के लिए जाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री को अपना Leader चुना। उन्होंने कहा कि, जयराम ठाकुर का नाम विपिन परमार,,सतपाल सत्ती, बलवीर वर्मा व डॉ जनक राज सहित भाजपा के शेष सभी 24 विधायकों ने प्रस्तावित किया और कुछ क्षणों में उनके नाम पर मोहर लगी। पांडे ने बताया कि, जयराम ठाकुर ने प्रदेश का CM रहते हुए अच्छा कार्य व अभूतपूर्व विकास किया है और उनकी देखरेख में भारतीय जनता पार्टी Congress की नकारात्मक Government का सामना करेगी। सूत्रों के अनुसार महज 2 सप्ताह पुरानी Sukhvinder Singh Sukkhu सरकार द्वारा सूबे में विभिन्न विभागों के सैंकड़ों Office अथवा संस्थान बंद किए जाने के मुद्दे पर BJP सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है। इसके अलावा गत माह हुए विधानसभा Election में Congress द्वारा किए गए सरकार बनने के 10 दिन में OPS की बहाली, 1st Cabinet में 1 लाख सरकारी नौकरियां, महिलाओं को 1500 ₹ मासिक भत्ता, 300 unit Free बिजली व गोबर तथा दूध की खरीद जैसे वादे तय मय में पूरे न होने से जनता में बढ़ रहे आक्रोश को लेकर भी भाजपा सरकार के खिलाफ बेटिंग कर सकती है।

 

Comments