Open Air Ice Skating Ring शिमला में कल से शुरू होगी Skating

1920 में ब्रितानियां हुकूमत ने करवाया था‌ रिंग का निर्माण 
शिमला। एशिया के 1st open air Ice Skating rink Shimla में Testing अथवा ट्रायल सफल रहा। कल बुधवार से रिंक में सदस्य आइस स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे। Smart City के कार्य के चलते इस बार रिंक आधे से भी कम रह गया है। आइस स्केटिंग क्लब के सचिव पंकज प्रभाकर व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि, बुधवार सुबह से स्केटिंग सत्र को नियमित रूप से शुरू किया जाएगा। मंगलवार सुबह साढ़े 8 से 9 बजे के बीच आइस स्केटिंग Clud के संचालकों, सदस्यों व पदाधिकारियों ने यहां स्केटिंग का ट्रायल किया गया। Smart City के कार्य के चलते रिंक आधे से भी कम रह गया है और फिलहाल सुबह के सेशन लगेंगे। 
आइस स्केटिंग क्लब के सचिव पंकज प्रभाकर व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि, बुधवार सुबह से स्केटिंग सत्र को नियमित रूप से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, सब कुछ सही रहा तो इस बार उम्मीद है कि गत वर्ष की अपेक्षा अधिक सेशन आयोजित किये जायेंगे। पंकज प्रभाकर ने कहा कि, स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य के चलते 20 दिनों की मेहनत के बाद मैदान को स्केटिंग के लिए तैयार किया जा सका है। Registration process भी बुधवार से सुबह ही प्रारंभ होगा । 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए 1800 तथा इससे अधिक के लिए 3000 ₹ Registration fee रखी गई है। गौरतलब है कि, शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित यह आइस स्केटिंग रिंक एशिया का पहला ओपन एयर रिंक है जहां आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है। इस रिंक का निर्माण वर्ष 1920 में British हुकूमत अथवा गोरों ने करवाया था‌ और तब से हर साल यहां पर स्केटिंग करवाई जाती है।


Comments