Public Places पर Smoking करने पर होगा जुर्माना @ DC

शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे में तंबाकु Products की बिक्री पर भी प्रतिबंधित 

तंबाकु मुक्त पंचायतों को मिलेगी 5 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि

नाहन। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि, तंबाकु नियंत्रण अधिनियम (COTPA) के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करना निषेध है। यदि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर धुम्रपान करता हुआ पाया जाता है तो इस अधिनियम के तहत दोषी के खिलाफ 200 ₹ का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा कोटपा के तहत शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे में तंबाकु पदार्थों के विक्रय को भी प्रतिबंधित किया गया है। Deputy Commissioner ने आज नाहन में तंबाकु नियंत्रण अधिनियम (कोटपा) के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। DC ने कोटपा प्रावधानों की सही जानकारी आम जन विशेषकर, शिक्षण संस्थान तथा पंचायतों तक पहुंचाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों की एक संयुक्त कार्यशाला के आयोजन के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर को दिए।

उन्होंने पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि COTPA act का सख्ती से पालन किया जाए और सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान तथा शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरें में तंबाकु पदार्थों के सेवन और विक्रय को हर हाल में रोका जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैैठक में सूचित किया कि तंबाकु मुक्त पंचायतों को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि, Health Dipartment द्वारा शिक्षण संस्थान और पंचायत स्तर पर तंबाकु पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान तथा कोटपा के तहत दंडनीय प्रावधानों की आम जन में जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर जारूगता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस अवसर पर CMO Sirmaur डॉ अजय पाठक के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, Police तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Comments