बड़ी, आचार व सब्जियां आदि घरेलू उत्पादों की बिक्री की
संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी व मंडोली के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बुधवार मुख्य बाजार संगड़ाह में Local Products की प्रदर्शनी लगाई गई। शिरगुल व चांदनी SHG मंडोली की महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी में बड़ी, अचार, अपने खेतों की सब्जियां व दालें आदि बेचने के लिए रखी गई।
संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी व मंडोली के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बुधवार मुख्य बाजार संगड़ाह में Local Products की प्रदर्शनी लगाई गई। शिरगुल व चांदनी SHG मंडोली की महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी में बड़ी, अचार, अपने खेतों की सब्जियां व दालें आदि बेचने के लिए रखी गई।
ग्राम संगठन प्रधान कुसुम व सुखना ने बताया बताया कि, स्थानीय लोगों व यात्रियों ने उनके घरेलू उत्पादनों की सराहना की। गौरतलब है कि, विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली लगभग सभी 44 पंचायतों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सहायता समूह का गठन किया गया है। क्षेत्र की महिलाओं द्वारा तैयार किए जार रहे बुरास अथवा रोडोडेंड्रोन के जूस, जैम व स्क्वैश जैसे उत्पादकों की हिमाचल के राज्यपाल भी सराहना कर चुके हैं।
Comments
Post a Comment