राज्य स्तरीय Tournament मे Orchestra में लुधियाना School की Team 1st

कुल्लू में सिरमौर जिला का प्रतिनिधित्व कर लूटी वाहवाही 

संगड़ाह Zone के लुधियाना की छात्राएं कल करेगी Folk Dance Performance 

संगड़ाह। कुल्लू में हुई छात्रों राज्य स्तरीय की Under-19 प्रतियोगिता में आर्केस्ट्रा में GSSS Ludhiana की टीम प्रथम स्थान पर रही। Sangrah Zone अथवा Subdivision के लुधियाना विद्यालय की Team यहां Sirmaur District का प्रतिनिधित्व कर रही थी। Orchestra Beat पर उक्त छात्रों द्वारा जब मशहूर हिमाचली भक्ति वंदना हुण वो कतईं जो नचदा धूड़ुआ व नाटी लागा ढोलो दा ढमाका की तान छेड़ी गई तो कुल्लू का ऐतिहासिक ढालपुर मैदान तालियां से गूंज उठा।

रविवार से शुरू हुई इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जानकारी के अनुसार 1400 के करीब छात्र छात्राओं ने भाग लिया और इसका समापन बुधवार को होगा। बुधवार को लुधियाना विद्यालय की ही छात्राएं इस Under-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सिरमौरी लोक नृत्य प्रस्तुत करेगी। School के संगीत विषय के प्रवक्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि, इससे पहले भी कई बार लुधियाना के छात्र-छात्राएं इस तरह की विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।

 


Comments