संगड़ाह की 1 पूजा बनी Assistant Professor

सरकारी School से हुई पूजा की पढ़ाई 

इससे पहले बतौर TGT दे रही थी सेवाएं

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगडाह के साथ लगते गांव डुंगी गांव की बेटी पूजा शर्मा ने अपनी मेहनत की बदौलत महाविद्यालय सहायक प्रोफेसर महाविद्यालय का मुकाम हासिल किया। पूजा देवी शर्मा की इस कामयाबी न केवल उनके परिजन व परिचितों में उत्साह है, उसके साथ पढ़ने वाले साधारण परिवारों के छात्रों को भी प्रोत्साहन मिला। गत वर्ष से पूजा बतौर TGT Non Medical  के रूप मे GSSS कोलावाला-भूड़ मे सेवाएं दे रही है। पूजा शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से तथा 12वीं जमा दो विद्यालय संगडाह से हुई। उसके बाद नाहन महाविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। मां ने रहने व विपरीत परिस्थितियों मे इस मेधावी छात्रा ने B.ED व M.Ed की शिक्षा HPU से पूर्ण की। वह जब 6टी कक्षा मे थी, तो मां का साया सर से उठ गया था। पिता वन विभाग में बतौर चतूर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत थे और ऐसे में बड़ी बहन प्रोमिला ने सभी छोटे भाई बहनों का ख्याल रखा जिसके चलते खुद वह खुद ज्यादा न पढ़ सकी। पूजा ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार को दिया है। बहरहाल Assistant Professor Education बनकर इस छात्रा ने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया।


Comments