तेंदुए ने संगड़ाह के कशलोग गांव 2 बैल व 1 गाय को बनाया निवाला

हिंसक जानवर द्वारा बाड़े में हमला किए जाने से ग्रामीण दहशत में
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव कशलोग में गत रात्रि तेंदुए ने पशुशाला में घुसकर 2 बैल व 1 गाय को अपना शिकार बनाया। पूर्व पंचायत प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि, गांव से कुछ ही दूरी पर मौजूद बाड़े में मंगलवार सुबह जब उन्होंने लहुलुहान गोवंश को देखा, तो इसकी सूचना पशुपालन व वन संबंधित Forest Dipartment को दी। सोमवार को Veterinary Pharmacist व Forest Guard घटनास्थल का निरीक्षण कर अपनी report भी दे चुके हैं।
ओम प्रकाश स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग से जल्द मुआवजा अथवा राहत राशि जारी करने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि, इससे पहले भी कशलोग व साथ लगते गांव धमास में तेंदुआ पालतू पशुओं का शिकार कर चुका है। DFO रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने कहा कि, औपचारिकताएं पूरी होते ही नियमानुसार मुआवजा राशि जारी की जाएगी।


Comments