मिस्त्री की बेटी घंडूरी गांव की महिमा बनी Assistant Professor

2 माह में संगड़ाह उपमंडल के 5 मेधावी छात्र चयनित हो चुके हैं College Cadre सहायक प्रोफेसर 
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह की Nohradhar तहसील के गांव घंडूरी की महिमा चौहान ने College Cadre Assistant Professor बनकर इलाके का नाम रोशन किया। रोचक तथ्य यह है कि, महिमा के पिता कल्याण सिंह Masson अथवा मिस्त्री है और उसकी प्रारम्भिक शिक्षा Sirmaur के इस दूरदराज गांव के Government School से हुई। महिमा के मुताबिक Lockdown के दौरान उन्होंने NET, SLET व उक्त परीक्षा की तैयारी की और माता-पिता, अपनी मेहनत व शिक्षकों को वह सफलता का श्रेय देना चाहेगी। 
इसके अलावा कल HPSSC द्वारा जारी result के मुताबिक Sangrah civil Subdivision के भलौना गांव के ओम प्रकाश भी सहायक Professor English चुने गए। गत 2 माह में क्षेत्र के 5 मेधावी छात्र सहायक आचार्य चयनित हो चुके हैं, जिनमें इन दोनों के अलावा पूजा शर्मा, विनोद धीमान व विपिन शामिल हैं। विडम्बना यह भी है कि, अब तक 8 Assignment Professor देने वाले Degree College Sangrah में Science व Comarce के साथ-साथ English के शिक्षक के भी सभी पद खाली है। हाल ही में College के Annual Function में स्थानीय Congress MLA यहां सभी खाली पद भरने व MA की Classes शुरू करवाने का ऐलान तो कर चुके हैं, मगर पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यालय में स्थानीय BJP नेता भी ऐसे आश्वासन दे चुके हैं।


Comments