BDC Chairman संगड़ाह के खिलाफ Congress समर्थित सदस्यों ने पास किया अविश्वास प्रस्ताव



सिरमौर जिला की पंचायत समिति संगड़ाह के BJP समर्थित अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के खिलाफ आज कांग्रेस समर्थक Members द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पास किया गया। कुल 17 में से 9 सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया। इस बारे Notice देने वाले 4 सदस्य नदारद बताए गए। प्रदेश में BJP Government के दौर में महज 1 Vote से जीते Public relation Dipartment के पूर्व Director की कुर्सी भी महज 1 Vote से गई। बयान में उन्होंने कहा कि, Chairman व उपाध्यक्ष के Election के दिन फिर से भाजपा समर्थित सदस्यों को जिताने के प्रयास जारी है।



Comments