सिरमौर जिला की पंचायत समिति संगड़ाह के BJP समर्थित अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के खिलाफ आज कांग्रेस समर्थक Members द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पास किया गया। कुल 17 में से 9 सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया। इस बारे Notice देने वाले 4 सदस्य नदारद बताए गए। प्रदेश में BJP Government के दौर में महज 1 Vote से जीते Public relation Dipartment के पूर्व Director की कुर्सी भी महज 1 Vote से गई। बयान में उन्होंने कहा कि, Chairman व उपाध्यक्ष के Election के दिन फिर से भाजपा समर्थित सदस्यों को जिताने के प्रयास जारी है।
Comments
Post a Comment