हिमाचल की Congress अथवा Sukhvinder Sukkhu Government द्वारा 650 के करीब Institute बंद अथवा De-notify किए जाने के खिलाफ BJP सिरमौर जिला इकाई द्वारा आज नाहन में State President Suresh Kashyap नेतृत्व में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। सांसद सुरेश कश्यप ने कि, मुख्यमंत्री ने Cabinet के गठन से पहले गैर-कानूनी ढंग से उक्त संस्थान बंद करने का जनविरोधी निर्णय लिया। उन्होंने 1st Cabinet में वादे के मुताबिक OPS, महिलाओं को 1500 ₹ मासिक पेंशन व 1 लाख सरकारी नौकरियां सहित कोई भी चुनावी वादा पूरा न करने के लिए भी Congress Government पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि, पूर्व में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 68 विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास करवाया गया और सैंकड़ों संस्थान खोल आम जनमानस को घर द्वार तक सुविधा मुहैया करवाई गई। BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं MP कश्यप के नेतृत्व में हुए जन आक्रोश रैली में पूर्व Cabinet Minister डॉ राजीव बिंदल पूर्व मंत्री व MLA पांवटा साहिब सुखराम चौधरी, पच्छाद की MLA रीना कश्यप तथा बलदेव सिंह तोमर, विनय गुप्ता, सीमा कन्याल, नारायण सिंह व अनीता शर्मा सहित पांचों विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment