Health Worker के 43 पद खाली होने के चलते महीने में 1 दिन खुलते हैं संगड़ाह के 18 HSC
पुराने नल के अलावा कुछ भी चोरी नहीं
स्वास्थ्य उपकेंद्र में जगह-जगह फैली गंदगी चर्चा में
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले HSC भुटली-मानल का ताला तोड़ने की शिकायत विभाग द्वारा Police में दर्ज करवाई गई है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 20 फरवरी के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ता यहां दोबारा आई तो मुख्य द्वार ताला ताला टूटा था और कागज इधर उधर बिखरे पड़े थे। घटना के बाद सामने आए इस स्वास्थ्य उपकेंद्र में जगह-जगह फैली गंदगी व जर्जर छत का Video Social Media पर चर्चा में है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यहां बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण इस जर्जर भवन के बाहर ही होता था, जिसके चलते की माह से सफाई नहीं हुई थी। अब तक की जांच के मुताबिक यहां से पुराने नल के अलावा कुछ भी चोरी नहीं हुआ और संभवतः चोरों को कोई अन्य चीज काम की नहीं लगी।DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की शिकायत मिलने के बाद नौहराधार चौकी के पुलिस कर्मी घटनास्थल का निरिक्षण कर चुके हैं और मामले की तहकीकात जारी है। BMO संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने कहा कि, इस बारे पुलिस को जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा Block के 25 HSC में Health Worker के 43 पद खाली है और भुटली-मानल जैसे बिना कर्मचारियों वाले 18 केंद्रों में महीने में 1 दिन अन्य जगह से कर्मचारी भेजे जाते हैं। गौरतलब है कि, करीब एक लाख की आबादी वाले इस खंड में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल है और उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे गत वर्ष करीब 9 करोड़ की लागत से बने Hospital में भी एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने व स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पदों के चलते क्षेत्रवासियों में सरकार व विभाग के प्रति नाराजगी है।
Comments
Post a Comment