हादसे के दौरान महिला व उसके बेटे घर में न होने से बची जान
BDC Chairman मेलाराम शर्मा ने सिरमौर जिला प्रशासन से फौरी राहत की Appeal की
संगड़ाह मे SDM व तहसीलदार के खाली पदों के चलते प्रभावित हो रहे हैं राहत संबंधी कार्य
Fire Station न होने से लोगों को खुद बुझानी पड़ती है घर की आग
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के बड़याल्टा गांव में शुक्रवार सायं आसमानी बिजली गिरने से गणेसों देवी नामक विधवा महिला का घर जलकर राख हो गया। आगजनी में घर का सारा सामान जलने से जहां उक्त महिला अपने बेटों के साथ दूसरों घर में रहने पर मजबूर हो गई। उनकी दुधारू जरसी गाय की भी मौत हो गई। महिला के प्रति का निधन करीब एक दशक सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी के दौरान हादसे में हो चुका है। इसी गांव संबंध रखने वाले BDC Chairman Sangrah मेलाराम शर्मा ने प्रशासन से इस गरीब परिवार को फौरी राहत जारी करने की अपील करते हुए कहा कि, कल वह खुद भी उन्हें कुछ कपड़े व बर्तन जैसी जरूरी चीजें देंगे। उन्होंने कहा कि, इस बारे नायब तहसीलदार संगड़ाह से उनकी बात हो चुकी है। संगड़ाह मे SDM व तहसीलदार के पद काफी समय से खाली होने से यहां वाहन दुर्घटनाओं व अन्य हादसों से प्रभावित लोगों को समय पर राहत नहीं मिल पा रही है। गत 2 माह में इस Subdivision में Road Accident मे 9 लोगों की जान जा चुकी है।
Comments
Post a Comment