कलश यात्रा से संगड़ाह में हुआ श्रीमद् भागवत सप्ताह का शुभारंभ

क्षेत्र में शांति व समृद्धि की कामना के लिए किया गया आयोजन 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मुख्यमंत्री लोक भवन मे बुधवार को कलश यात्रा के साथ Shree Madbhagwat Katha का आरंभ हुआ। Lok Bhawan में पूजा अर्चना के उपरांत पंच बावड़ी तक निकली शोभायात्रा यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। यात्रा व विधिवत पूजा के संपन्न होने के उपरांत व्यास बलबीरा भारद्वाज द्वारा पहले दिन श्रीमद्भागवत कथा के महत्व पर रोचक ढंग से जानकारी दी गई। आयोजकों ने शामिल पंडित रामलाल ने बताया कि, क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि के लिए विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। प्रथम नवरात्र के पावन अवसर पर श्रीमद्भागवत पुराण कथा का शुभारंभ हुआ।


Comments