पंजाब व हरियाणा के CM के तीखे तेवर के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने Water Cess पर दिया स्पष्टीकरण

Punjab के मुख्यमंत्री मान ने Deputy CM का जिक्र करते हुए की थी तल्ख टिप्पणी 

Government of Himachal Pradesh द्वारा Water Cess लगाए जाने पर Punjab व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद आज सूबे के Chief Minister Sukhvinder Singh Sukkhu ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि, दोनों मुख्यमंत्रियों ने संभवतः जल्दबाजी में यह बयान दिया, जबकि जल उपकर केवल बिजली बनाने वाली कंपनियों से लिया जा रहा है न कि, सरकारों से। गौरतलब है कि, Deputy CM of Himachal Mukesh Agnihotri हाल ही में वाटर सैस को State Subject बताते हुए इससे सूबे को 4000 करोड़ का फायदा होने संबंधी बयान जारी कर चुके हैं।

 इस पर मशहूर कोमेडियन रह चुके पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि, यह बेतुकी व शर्मनाक बात है। पंजाब सरकार ने इस संबंध में विधानसभा में निंदा प्रस्ताव भी पास किया है। वहीं हरियाणा सरकार ने भी इस फैसले का विरोध जताया है। हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया है।


 

Comments