Congress को 10 MLA देने वाले कांगड़ा का Budget मे विशेष ध्यान रखने से केवल पठानिया खुश

सिरमौर व Election Guarantees की बजट में अनदेखी पर पूर्व मंत्री डॉ बिंदल ने नारेबाजी जताई 



Congress State Committee General Secretary एवं MLA शाहपुर केवल सिहं पठानिया ने 1st Budget में Kangra district का विशेष ध्यान रखने व इसे Tourism capital of Himachal बनाने की कवायद के लिए Chief Minister Sukhvinder Singh Sukkhu का आभार जताया। पठानिया के मुताबिक बजट में  OPS, महिलाओं को 1500 ₹ मासिक pension व करीब 1 लाख Government Job जैसी 3 Election Guiranty का भी प्रावधान है। MLA Pathaniya ने कहा कि, जिला कांगड़ा ने Congress को 10 विधायक दिए तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिला की प्रदेश की पर्यटन राजधानी में विकसित करने का प्रण लिया है। यहां गोल्फ कोर्स, 300 करोड़ का चिडियाघर, आइस स्केटिंग व रोलर स्केटिंग रिंंग आदि को उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताया।

उधर हिमाचल सरकार के Former Cabinet Minister Dr Rajive Bindal ने कहा कि, Sukhvinder Sukkhu Government द्वारा पेश किए गए अपने 1st Budget में Sirmaur District व Election Guiranty दोनों की अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि, BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की Green Energy संबंधी परिजनाओं के बूते पर इसे Green Budget का नाम तो दिया गया, मगर किसान, बागवान, बेरोजगारों से किए गए वादों व 300 unit Free बिजली व गोबर खरीद जैसी Congress की 10 Election Guarantees की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने सुक्खू सरकार द्वारा करीब 900 संस्थान बंद किए जाने को जनविरोधी फैसला करार दिया।

 


Comments