Congress State Spokesperson जेठी ने सिरमौर वासियों से फिर मांगी माफी

लोगों में बढ़ता गुस्सा देख 24 घंटे में ही बयान से 360 डिग्री पलटे जेठी

सुनी सुनाई बात पर की थी सिरमौर वालों को भगवान राम के लौटने का पता महीने भर बाद लगने की टिप्पणी

सिरमौरियों को देरी से बात समझ आने का मतलब सोलन के बिंदल को 10 साल तक जिताने से था

सोलन। हिमाचल Congress State Spokesperson कुशल जेठी सिरमौर के लोगों पर की गई विवादित टिप्पणी से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पंहुचने की बात समझ में आते ही बयान से 360 डिग्री पलट गए। मामले के तूल पकडऩे के बाद हालांकि शनिवार को ही कुछ घंटे बाद जेठी ने एक Video Clip जारी कर अपने बयान पर सशर्त माफी मांगी, मगर इस बार भी दिवाली व भगवान राम के लौटने का पता एक माह बाद लगने की बात दोहराई जिसके चलते सिरमौर के लोगों और भड़क गए। PCC President प्रतिभा सिंह से उन्हें पार्टी से निकालने की मांग करने के अलावा लोगों ने Social Media पर भी जेठी व कांग्रेस को जमकर ट्रोल किया। इसके बाद रविवार दोपहर प्रदेश प्रवक्ता ने फिर से सोलन के रेस्ट हाउस में पत्रकारवार्ता रखी और दोबारा सिरमौर के लोगों से बिना शर्त माफी मांगी। इस बार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी ने कहा कि, उनकी मंशा सिरमौरियों की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी। 
उन्होंने कहा कि, हिमाचल के गठन में सिरमौर के योगदान को कौन भूल सकता है। सिरमौर प्रदेश का ताज है और सिरमौर ने हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार जैस Leader दिए, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश को बनाया और हिमाचल के 1st Chief Minister रहे। ऐसे में उनके जैसा पार्टी का एक कार्यकर्ता कैसे सिरमौर को लेकर गलत कह सकता है। उन्होंने कहा कि, वह समस्त सिरमौर वासियों से उसके लिए माफी मांगते हैं। इससे पूर्व शनिवार को सोलन में पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रदेश सरकार द्वारा 1st April OPS लागू करने व 600 से अधिक संस्थान बंद किए जाने को सही ठहराते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की तारीफ के पुल बांधना चाहते थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि, अब तो नाहन के लोग भी समझ गए और इस बार उन्होंने सही निर्णय लिया और सोलन के डॉ राजीव बिंदल को वहां हराया। इसी दौरान उन्होंने कह डाला कि, सिरमौर के लोगों को समझ देरी से आती है। साथ ही बूढ़ी दीवाली पर भी तंज कस दिया और भगवान राम के लौटने का पता एक माह बाद चलने की बात कही। दरअसल उनके निशान पर वरिष्ठ BJP नेता एंव नाहन व सोलन के पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल थे। इसमें सिरमौर विरोधी बयान आग की तरह वायरल हो गया। सिरमौर कल्याण मंच सोलन ने भी इस बयान की भत्र्सना की थी और इस मामले में शीघ्र प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता को माफी मांगने की बात कही थी। सिरमौर कल्याण मंच के प्रधान बलदेव चौहान ने कहा कि, सिरमौर के खिलाफ किसी भी विवादित बयान को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, हिमाचल में सिरमौर का इतिहास गौरवमयी रहा है और सिरमौर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत भी है।



  

Comments