संगड़ाह मे GRS के खाली पदों के लिए 17 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन

10+2 व 1 Year Computer Deploma न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह में खाली पड़े ग्राम रोजगार सेवक के 2 पदों के लिए कल 28 मार्च से विभाग द्वारा आवेदन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

 आगामी 17 अप्रैल तक BDO Office मे आवेदन लिए जाएंगे। उक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 है और इसके साथ-साथ 1 साल का Computer डिप्लोमा भी जरूरी है। कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी हरमेश ठाकुर ने बताया कि, किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

Comments