संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बोगधार के समीप शनिवार रात Pickup HP 79-1843 के दुर्घटनाग्रस्त होने से जहां 1 शख़्स की जान गई, वहीं 2 घायल हुए। Police से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में जहां अरलू गांव के Driver देवेन्द्र कुमार उम्र 38 साल व 18 वर्षीय सुनील घायल हुए, वहीं इसी गांव के 60 वर्षीय चरण दास की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घायल सुनील को जहां नौहराधार से राजगढ़ रैफर किया गया, वहीं मृतक चरण दास का शव Postmastem के लिए संगड़ाह Hospital लाया गया।
उपमंडल संगड़ाह की सड़कों पर महज 2 माह हुए Road Accident मे 9 लोगों की जान जा चुकी है। जनवरी माह में खेगुआ व अरट में हुए हादसों में 5 तो इस माह शिवपुर व बोगधार में हुए Road Accident मे 4 लोगों की जान गई। अब तक NH और राज्य उच्च मार्ग से भी वंचित हिमाचल के 1st Chief Minister के इस हल्के में सरकार व प्रशासन न तो हादसे रोकने के प्रति गंभीर है और न ही Congress व BJP नेताओं के दावों के बावजूद अमृत महोत्सव साल में भी इलाके को State Highway तक से जोड़ा गया। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर सुबह होगा और पिक-अप accident की तहकीकात जारी है।
Comments
Post a Comment