सोलन-मिनस Road को NH बनाने की मांग को लेकर किसान सभा ने शुरू की पदयात्रा

7 दिन की 114 किलोमीटर की दूरी तय करके 26 पंचायतों से गुज़रेगी पदयात्रा

किसान सभा अध्यक्ष डॉ कुलदीप तनवर 15 को सनोरि में करेंगे यात्रा का समापन

रोनहाट। किसान सभा की जिला सिरमौर इकाई द्वारा गुरुवार को उपमंडल शिलाई की झकांडो पंचायत से सोलन-मिनस सड़क के नाम से जाने जाने वाले सनौरा-राजगढ़-नौहराधार-हरिपुरधार-रोनहाट Road को NH बनाने की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू की। 7 दिन चलने वाली इस पदयात्रा के दौरान 26 पंचायतों की 114 किलामीटर की यात्रा की जाएगी। Kisaan Sabha के जिलाध्यक्ष सतपाल मान ने बताया कि, उक्त रोड़ का निर्माण 1962 में हुआ था तथा वर्ष 2002 मे हिमाचल प्रदेश व उत्तराखण्ड को जोड़ने वाले इस मार्ग का दर्जा State Highway से घटाकर MDR कर दिया गया। उन्होंने कहा कि, 2016 में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश की 69 सड़कों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग बनाए जाने की घोषणा की थी, जिनमें यह रोड़ भी शामिल था।
 हाटी समिति व वामपंथी संगठन किसान सभा में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हरीराम शास्त्री ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई। NH संघर्ष समिति के संयोजक एवं हाटी समिति की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष रविन्द्र चौहान व CPI M तथा किसान सभा के जिला सचिव राजेन्द्र ठाकुर ने दावा किया कि, इस सड़क के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 24 मीटर भूमि का भी अधिग्रहण की जा चुकी है, इसलिए इसे बतौर NH शीघ्र ही स्वीकृति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, इस पदयात्रा का समापन 15 मार्च को सनोरा मे हिमाचल किसान सभा के State President डॉ. कुलदीप सिंह तंवर करेंगे और इस दिन राजगढ़ में जनसभा भी होगी। पदयात्रा में विभिन्न वामपंथी संगठनों व किसान सभा से जुड़े दिनेश, जीवन सिंह, लाल सिंह व अभय धामटा आदि भी शामिल हुए।


Comments