संगड़ाह। देश में Covid महामारी के चलते 1st Lockdown लगने से पहले गत 14 मार्च 2020 से, निशुल्क मास्क बांटने का अभियान छेड़ने वाले वाले संगड़ाह के सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर अब Mask के साथ-साथ Plastic Free India का संदेश देने के लिए कपड़े से बने Carry Bags Distribution का भी काम शुरू कर दिया है। बुधवार को उक्त टेलर द्वारा क्षेत्र राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में आयोजित NSS Camp के दौरान मौजूद 55 छात्र छात्राओं व शिक्षकों को मास्क के अलावा 1-1 कपड़े का कैरी बैग भी वितरित किया गया। उन्होंने छात्रों से भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने व खांसी जुखाम होने पर मास्क पहनने के साथ-साथ Plastic का इस्तेमाल न करने की भी Appeal की। SK Tailor ने बताया कि, अब तक वह 27,110 के करीब मास्क बांट चुके हैं। उन्होंने 14, मार्च 2020 में उस समय निशुल्क मास्क बांटने का काम शुरू किया, जब कुछ लोगों द्वारा देश में मास्क व सेनिटाइजर आदि की कमी होने पर इसकी कालाबाजारी की जा रही थी और दाम कईं गुना बढ़ाए गए थे।
इससे पूर्व वर्ष 2019 में उन्होंने PM Modi की appeal से प्रभावित होकर Plastic Free India मुहीम में अपना योगदान देने के लिए कपड़े के थैले वितरित करना शुरू किए थे और इसके लिए सिरमौर District Administration द्वारा 26 जनवरी 2020 को उन्हें सम्मानित भी किया गया था, जिसके बाद उनका समाज सेवा का जज्बा अथवा जुनून और ज्यादा बढ़ा। सिलाई के दौरान बचने वाले कपड़े से वह अपनी मशीन पर रंग-बिरंगे मास्क व कैरी बैग तैयार करते हैं, हालांकि 2020 व 21 मे ज्यादा जरूरत पड़ने पर कपड़ा खरीद कर भी काफी मास्क बनाए। Government Degree College संगड़ाह के NSS Program Officer प्रो अजय सिंह ने Mask वितरण के लिए उनका धन्यवाद किया और छात्रों से उनका प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का संदेश भी जन-जन तक पहुंचाने की appeal की। उन्होंने कहा कि, कल 7 दिवसीय उक्त राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न होगा।
Comments
Post a Comment