ST Status की मांग को लेकर हिमाचल के Governor से मिला हाटी समिति का प्रतिनिधिमंडल

मांग सिरे चढ़ाने के लिए PM  नरेंद्र मोदी व आला BJP Leaders का आभार जताया

Union Government से राज्य सभा संबंधी आखरी औपचारिकता पूरी करने की Appeal की

शिमला। गिरिपार को Shedule Tribe Status की मांग कर रही Hati Samiti का Deputation शुक्रवार को Governor of Himachal शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन शिमला में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल से जल्द Giripaar संबंधी Bill राज्यसभा से पारित करवाने की सिफारिश केंद्र सरकार से करने की मांग की। समिति पदाधिकारियों ने जनजातीय दर्जे संबंधी विधेयक केंद्रीय मंत्रिमंडल व लोकसभा से पारित करवाने के लिए Prime Minister Narendra Modi, गृहमंत्री अमित शाह, BJP National President जगत प्रकाश नड्डा व पूर्व Chief Minister जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया गया। 
गौरतलब है कि, गत Assambly Election में हाटी समिति ने BJP के समर्थन का ऐलान किया था, हालांकि इसके बावजूद गिरिपार की 154 में से 103 पंचायतों वाले शिलाई व रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से Congress उम्मीदवार MLA बने। हाटी समिति ने Governor of Himachal Pradesh को Greater Sirmaur अथवा गिरिपार में बैशाख माह में होने वाले बिनु मेलों में से किसी मुख्य मेलें में आने का भी निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल में सिरमौर हाटी समिति व हाटी विकास मंच पदाधिकारी प्रदीप सिंगटा, अतर सिंह तोमर, डॉ रमेश सिंगटा, कपिल चौहान, अनुज शर्मा व मदन तोमर आदि मौजूद रहे।


Comments