DSP संगड़ाह के अनुसार Investigation शुरू कर चुकी हैं Police
JCB Rock Breaker चोरी के मामले में पकड़े गए थे स्थानीय चोर व Scrap dealer
इलाके की सबसे भारी-भरकम चोरी चर्चा में
संगड़ाह। सिरमौर जिला के Police Station Sangrah के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार Helipad के समीप से आज्ञात चोरों ने करीब 12 क्विंटल वजन वाले Road Roller Tyre को चुराकर भागने का हैरतअंगेज कारनामा कर डाला। ददाहू के रहने वाले ठेकेदार महेश कुमार गोयल ने Police को दी गई लिखित शिकायत में कहा कि, गत रात्रि संभवतः JCB machine व Tipper की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया गया।रोलर को काफी अरसे से यहां खड़ा करने का कारण उन्होंने गेहल Road का कुछ Maintenance work शेष होना बताया। लोहे के ऐसे नए टायर की कीमत अढ़ाई लाख के करीब बताई जाती है और पहली बार इलाके मे इतनी भारी चोरी हुई। इससे पूर्व गत वर्ष नौहराधार के समीप 4 quintal के JCB Rock Breaker की चोरी के मामले में स्थानीय चोरों व बाहर के Scrap dealer को संगड़ाह पुलिस पकड़ चुकी है। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, मामले की Investigation व चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। बहरहाल पहली बार इलाके में हुई यह भारी-भरकम चोरी चर्चा में है और पुलिस के अनुसार चोरों की तलाश जारी है।
Comments
Post a Comment