24 घंटे से जारी भारी बारिश से संगड़ाह में सड़कों के साथ घर भी भूस्खलन की चपेट मे आए

मकान मलबे की चपेट में आने से बेघर हुआ पालर की कुंता देवी का परिवार 
संगड़ाह। सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल संगड़ाह में पिछले करीब 24 घंटे से जारी Heavy Rainfall से जहां क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों पर Landslide के चलते यातायात बाधित रहा वहीं पालर व भवाई पंचायत में विधवा महिलाओं के रिहायशी मकान भी भूस्खलन की चपेट में आए। लाना पालर पंचायत की प्रधान कृष्णा देवी ने बताया कि, कुंता देवी नामक SC महिला का रिहायशी मकान मलबे की चपेट में आने से उनका परिवार पड़ोसियों के घर में शरण लेकर रह रहा है। भवाई की रूक्मिणी के मकान की सुरक्षा दीवार ढह चुकी है और मकान भी असुरक्षित है। संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन व संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल Road हालांकि लगातार JCB machines उपलब्ध होने के चलते ज्यादा समय बंद नहीं रहे, मगर संगड़ाह-पालर-राजगढ़ मार्ग व अन्य सड़कें घंटों बंद रही।
संगड़ाह-पालर-राजगढ़ Road में 17KM तक सुधार का PMGSY का काम ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़े जाने व खुदाई के बाद सुरक्षा दीवारे न लगाए जाने से Chief Minister द्वारा गत वर्ष जनता को समर्पित करीब 10 करोड़ की  Hospital Building को भी खतरा बना हुआ है। संगड़ाह में PWD के ExEn व SDO के पद 4 माह से खाली है और अतिरिक्त कार्यभार देख रहे अधिशासी अभियंता शिलाई नरेंद्र वर्मा ने कहा कि, मलबा हटाने के लिए 20 JCB machines तैनात की गई है। कार्यवाहक SDM संगड़ाह प्रोमिला धिमान ने कहा कि, वह मूलभूत सुविधाएं बहाल करने के लिए लगातार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि, पातर की कुंता देवी का रिहायशी मकान गिरने संबंधी Report पटवारी द्वारा भेजी जा चुकी है।



Comments