108 Ambulance न मिलने पर ग्रामीणों ने नाराजगी
108 कर्मचारियों ने Road बंद बताया, तो SDO PWD के अनुसार उनसे किसी ने सड़क के बारे में पूछा ही नहीं
Medical College नाहन पंहुचने तक दम तोड चुकी थी महिला
SDM संगड़ाह के अनुसार कल Postmastem के बाद जारी होगी राहत राशि
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव डुंगी में मंगलवार को भूस्खलन की चपेट में आने से 45 वर्षीय निर्मला देवी पत्नी सुरेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि, घर के समीप काम करते हुए अचानक ऊपर से भूस्खलन होने से महिला मलबे में टांगों सहित लगभग आधी दब गई । उस दौरान घर पर वह अकेली बताई गई। दलीप नामक स्थानीय युवक ने उन्हें देखा और फिर गांव वालों की मदद से निकालकर बाद दोपहर करीब एक बजे संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया। परिजनों के अनुसार यहां मौजूद Doctor ने प्राथमिक उपचार के बाद करीब अढ़ाई बजे Medical College नाहन रेफर कर दिया, मगर उन्हें Ambulance नहीं दी गई। गंभीर हालत में निजी गाड़ी में आक्सीजन की व्यवस्था न हो पाना भी परिजन उसके न बच पाने की बजह मान रहे हैं। दिनेश कुमार नामक शख्स द्वारा 108 पर Call करने पर Road बंद बताया गया। Medical College नाहन पंहुचाए जाने पर Doctor ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विडंबना यह है कि, 108 के सिरमौर के समन्वयक मनोज कोठारी, EMT व Call Centre में मौजूद शख्स जहां संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन Road बंद होने की बात कह रहे हैं, वहीं SDO व JE PWD के अनुसार उनसे 108 अथवा स्वास्थ्य विभाग के किसी शख्स ने इस सड़क के बारे में पूछा ही नहीं। CHC संगड़ाह में मौजूद 1 अन्य एंबुलेंस को लेकर BMO डॉ अतुल भारद्वाज ने कहा कि, एंबुलेंस के लिए यहां Driver नहीं है। इस घटना ने DC Sirmaur व हिमाचल सरकार के भारी बारिश में आपदा प्रबंधन के दोवों की भी पोल खोल दी है। कार्यवाहक अधिशासी अभियंता संगड़ाह के मोबाइल पर बात नहीं हो सकी। कार्यवाहक SDO राजेश धीमान के अनुसार आज बारिश न होने से कहीं भी संगड़ाह से रेणुकाजी तक की सड़क ज्यादा देर बंद नहीं हुई, क्योंकि उक्त मार्ग पर लगातार JCB मशीनों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि, 108 अथवा स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी ने उन्हें सड़क ठीक होने के बारे में नहीं पूछा। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। कार्यवाहक SDM संगड़ाह प्रोमिला धिमान ने कहा कि, कल सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सरकार अथवा प्रशासन की और से आश्रितों को राहत राशि जारी की जाएगी। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, सुबह मेडिकल कॉलेज नाहन में ही महिला का पोस्टमार्टम होगा।
Comments
Post a Comment