जिला परिषद अध्यक्ष ने संगड़ाह में ली Heavy Rainfall पर उपमंडल स्तरीय Review Meeting

33KV Substation की दोनों Line की मुरम्मत तथा Hospital Building को भूस्खलन से बचाने के निर्देश दिए 
संगड़ाह। सिरमौर जिला परिषद Chirman Sirmaur सीमा कनयाल द्वारा बुधवार सायं Mini Secretariat संगड़ाह में क्षेत्र में बाढ़ अथवा Heavy Landslide को लेकर उपमंडल स्तर के अधिकारियों की Review Meeting ली गई। बैठक में कार्यवाहक SDM संगड़ाह प्रोमिला धिमान के अलावा ग्रामीण विकास, राजस्व, PWD, जल शक्ति, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति व Police आदि विभागों के उपमंडल स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। पिछले 11 दिनों में बारिश की आपदा के दौरान यहां किसी जनप्रतिनिधि द्वारा ली गई इस पहली समीक्षा बैठक में विद्युत बोर्ड का कोई भी प्रतिनिधी मौजूद नहीं था। 
संबंधित विद्युत कर्मियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखविंदर सुक्खू सरकार द्वारा संगड़ाह में Electricity Dipartment के ExEn व SDO office बंद किए जाने के बाद यहां JE तक नहीं है, जिसके चलते कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सका। जिला परिषद अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों व प्रशासन को जल्द संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई road पर यातायात बहाल करने व Substation संगड़ाह की चाढ़ना व ददाहू दोनो 33KV Line चालू करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने PWD Dipartment को जल्द 10 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन को Landslide की जद में आने से बचाने के भी निर्देश दिए। BMO संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज के अनुसार Retaining wall अथवा डंगा गिरने अस्पताल भवन को खतरा होने संबंधी लिखित जानकारी ExEn PWD संगड़ाह व प्रशासन को दी जा चुकी है।


Comments