SDM संगड़ाह के अनुसार क्षेत्र में बाढ़ से हुआ 80 करोड़ की संपत्ति का नुक्सान

बारिश के हुई तबाही को लेकर MLA ने संगड़ाह में ली उपमंडल स्तर के अधिकारियों की Review Seeting 

आसमानी आफत के दौरान Congress MLA के क्षेत्र से गायब रहने पर BJP नेताओं ने कसे थे तीखे तंज

विधायक ने संबंधित अधिकारियों को 10 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन को Landslide से बचाने को कहा

संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग जैसी बंद सड़कों पर यातायात बहाल करने के निर्देश भी दिए 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह में Heavy Rainfall अथवा बाढ़ से कार्यवाहक SDM प्रोमिला धिमान के मुताबिक अब तक करीब 80 करोड़ की संपत्ति का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि, आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ सकता है। बारिश से हुए नुकसान को लेकर गुरुवार को स्थानीय Congress MLA विनय कुमार ने BRC Hall संगड़ाह में उपमंडल स्तर के अधिकारियों की Review meeting ली। BMO डॉ अतुल भारद्वाज द्वारा दी गई Report के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को करीब 10 करोड़ की संगड़ाह Hospital की Building को भूस्खलन की चपेट में आने से बचाने के निर्देश देते हुए कार्यवाहक SDM व SDO PWD को ध्वस्त हो चुकी इसकी Retaining Wall संबंधी आंकलन तैयार करने को कहा और जल्द Budget उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया।
गत 5 मई 2022 को तत्कालीन CM द्वारा जनता को समर्पित इस भवन के करीब डेढ़ करोड़ के परिसर अथवा सुरक्षा दीवार के ध्वस्त होने का कारण संगड़ाह-पालर-राजगढ़ Road के 17 करोड़ के सुधार कार्य के लिए ठेकेदार द्वारा खुदाई किए जाने के बाद डंगे न लगाए जाना व भवन निर्माण में धांधली होना समझा जा रहा है। गौरतलब है कि, 2 दिन पहले स्थानीय BJP नेता नारायण सिंह व प्रताप तोमर आदि ने विधायक विनय कुमार के आसमानी आपदा की घड़ी में इलाके से गायब रहने पर कड़ी निन्दा की थी, हालांकि आज कुछ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपाइयों के उक्त बयान को ग़लत बताया। पिछले 12 दिन से PWD Division Sangrah की संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई व शिवपुर जैसी बंद सड़कों पर भी विधायक ने जल्द यातायात बहाल करने को कहा। 

 वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में विद्युत विभाग के ExEn व SDO office बंद किया जाना, 4 माह से यहां PWD के ExEn व SDO के पद खाली होना तथा SDM का लंबी छुट्टी पर जाना भी यहां मूलभूत सुविधाएं बहाल होने में देरी के कारण बताए जा रहे हैं। बाढ़ की आपदा संबंधी इस समीक्षा बैठक में DFO रेणुकाजी, तहसीलदार ददाहू, नौहराधार व संगड़ाह, नायब तहसीलदार हरिपुरधार, ExEn जल शक्ति विभाग, BMO, Principal Government College, कार्यवाहक BDO, CDPO, TWD, ADO, HEO, BEEO, SHO व कनिष्ठ अभियंता विद्युत Subdivision संगड़ाह आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments