संगड़ाह में 21 घंटे बाद बहाल हुई विद्युत आपूर्ति

ExEn Office तथा दोनों 33 KV Line बंद होने के बाद क्षेत्र में जारी है बिजली का संकट
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शनिवार सांय 6 से रविवार सायं करीब 3 बजे तक लगातार 21 घंटे Electricity Supply बाधित रही। इस दौरान संगड़ाह कस्बे में वोल्टेज इतनी कम रही कि, TV, Computer, पंखे व हीटर जैसे लगभग सभी उपकरण बंद रहे। साथ लगते कुछ बिजली घंटों गुल रही। गत वर्ष करीब 7 करोड़ की लागत से तैयार 33KV Substation संगड़ाह की चाढ़ना मेन लाइन जहां पिछले 7 माह से बंद पड़ी है, वहीं 33केवी लाइन ददाहू भी करीब 3 महीने से बंद पड़ी है।

 तब से 11 KV Line से काम चलाया जा रहा है और बार-बार अघोषित Power Cut लग रहे हैं। प्रदेश में Congress अथवा सुक्खू Government के सत्ता में आने के बाद संगड़ाह में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता व ExEn office को बंद करवाया जाना व Staff की भारी कमी भी यहां बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने के मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। शुक्रवार को हुई विद्युत कर्मचारी संघ की संगड़ाह इकाई की बैठक में भी खाली पदों को लेकर चर्चा की गई। अधिशासी अभियंता नाहन राहुल राणा ने कहा कि, उन्हे आज ही बिजली गुल रहने का सूचना मिली और अब लाइन को दुरुस्त किया जा चुका है।


 

Comments