Fire Station न होने से इलाके में आगजनी से हर साल होता है लाखों का नुक्सान
SDM संगड़ाह करेंगे प्रशिक्षण शिविर का समापन

संगड़ाह। District Disaster Management Authority Sirmaur द्वारा उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे 4 से 6 अक्टूबर 2023 तक 3 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। AC Development चिराग शर्मा ने बताया कि, इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खंड की आठ पंचायतों संगड़ाह, रेडली, लाना-पालर, लुधियाना, अंधेरी, राणफुआ-जबड़ोग, भावण-कटियांना व सैंज से पंचायतों से 10-10 युवा स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 70 से 80 युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन विषय पर स्वयं सेवकों का गठन करना है जो कि, किसी भी प्रकार की स्थानीय आपदाओं में प्रथम प्रतिक्रिया करता के रूप में त्वरित सेवाएं दे सके। BDO ने बताया कि, इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर पर स्वयंसेवकों को बुनियादी आपदा प्रबंधन ढांचे व विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। 5 अक्टूबर को दूसरे दिन Home Guard व Fire safety के बारे में विशेषज्ञों द्वारा स्वयंसेवकों को खोज एवं बचाव व प्रयोग गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इसी तरह प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस 6 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार व अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से आए हुए जनप्रतिनिधि, Ward Member, NGO तथा युवा स्वयंसेवकों सहित नाहन से आए आपदा प्रबंधन समन्वयक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर 6 अक्टूबर को SDM संगड़ाह सुनील कायथ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में फायर स्टेशन अथवा चौकी न होने से हर साल आगजनी से लाखों का नुक्सान होता है। 4 साल पहले दमकल विभाग द्वारा संगड़ाह में Fire Post की प्रपोजल भेजी गई, मगर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक इसके लिए बजट स्वीकृत नहीं किया गया। संगड़ाह में मौजूद करीब 7 करोड़ के Mini Secretariat, साढ़े 10 करोड़ के Hospital व करीब 11 करोड़ की Degree College Building जैसी सरकारी सम्पत्तियां भी आगजनी से सुरक्षित नहीं है और 60KM दूर जिला मुख्यालय नाहन से आज तक 1 बार भी दमकल वाहन अथवा कर्मचारी यहां आग बुझाने नहीं पंहुचे।
Comments
Post a Comment