संगडाह Zone का सुमित करेगा सिरमौर की कबड्डी Team का नेतृत्व -👇
संगड़ाह। संगड़ाह खंड की कबड्डी की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं सुमित को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनिया दीदग में समापन हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में Best Plai का खिताब भी मिला। सुमीत संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडवाच मे बाहरवी कक्षा का छात्र है। इस स्कूल में शारीरिक शिक्षक और FPE न होने के बावजूद यह सफलता मिलना कम नहीं है। इस छात्र की हर कोई तरीफ कर रहा है। अब सुमीत Under-19 Boys State level Tournament में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगा। मंडवाच स्कूल के Principal सीता राम ने बताया कि, गत वर्ष सुमीत का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर की टीम से भी हुआ था और इस वर्ष भी कबड्डी में जिला सिरमौर की टीम का नेतृत्व करेगा। छात्र कि इस उपलब्धि में स्थानीय स्कूल के सभी अध्यापक साथियों का सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो जिला शिमला के रोहडू में आयोजित होनी है। सुमित की इस कामयाबी से उसके स्कूल के छात्रों में भारी उत्साह है।
Deputy Director सिरमौर ने किया Tournament का शुभारंभ
संगड़ाह। छात्राओं की Under-19 जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार मे हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन उच्च शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर कर्म चंद घिमान द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिला के 7 Zone की कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, Bedminton व योगा आदि प्रतियोगिताओ मे तथा 9 School सीधे तौर से बाकसिंग, जूडो, ताईक्वाडों में भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में कुल 310 छात्राएं भाग ले रही है तथा संचालन के लिए 60 Official व 50 महिला शिक्षिकाएं छात्रा संरक्षक के रूप मे अपनी सेवाएं दे रही है। मुख्य अतिथि कर्म चंद घिमान ने अपने संबोधन मे छात्राओं से व्यक्तित्व विकास व देश के मान सम्मान के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओ में भाग लेने का आह्वान किया । उन्होंने स्थानीय प्रधानाचार्य सुनील कमल, Staff तथा SMC की Tournament के बेहतर संचालन के लिए प्रशंसा की।बिना शारीरिक शिक्षक वाले मंडवाच School का छात्र पहले भी खेल चुका है State Tournament
संगड़ाह। संगड़ाह खंड की कबड्डी की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं सुमित को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनिया दीदग में समापन हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में Best Plai का खिताब भी मिला। सुमीत संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडवाच मे बाहरवी कक्षा का छात्र है। इस स्कूल में शारीरिक शिक्षक और FPE न होने के बावजूद यह सफलता मिलना कम नहीं है। इस छात्र की हर कोई तरीफ कर रहा है। अब सुमीत Under-19 Boys State level Tournament में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगा। मंडवाच स्कूल के Principal सीता राम ने बताया कि, गत वर्ष सुमीत का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर की टीम से भी हुआ था और इस वर्ष भी कबड्डी में जिला सिरमौर की टीम का नेतृत्व करेगा। छात्र कि इस उपलब्धि में स्थानीय स्कूल के सभी अध्यापक साथियों का सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो जिला शिमला के रोहडू में आयोजित होनी है। सुमित की इस कामयाबी से उसके स्कूल के छात्रों में भारी उत्साह है।
Bahi be proud of you best of luck and go head sirmur teams for state levels and gd prfrom for state I prey for god
ReplyDelete