संगड़ाह में आधार सेवा केन्द्र 2 साल से बंद होने से क्षेत्रवासी परेशान
जिला के कई अन्य हिस्सों में भी Bank, Post Office व लोक मित्र केंद्रों में आधार सेवा शुरू नहीं करवा सका प्रशासन
उपायुक्त के अनुसार पाठशालाओं में भी दी जाएगी आधार किट
नाहन । Deputy Commissioner Sirmaur सुमित खिमटा ने लोगों से अपने Aadhar Card Update करवाने की appeal की है। उन्होंने कहा कि, जो लोग 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके हैं उनके लिए इसे अपडेट करवाना जरूरी हैं, ताकि आधार सत्यापन में कोई असुविधा न हो। DC सिरमौर ने शनिवार को नाहन में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की तिमाही बैठक की अध्यक्षता की। सुमित खिमटा ने कहा कि, आधार अपडेट करवाने की सुविधा आधार केंद्रों पर प्राप्त की जा सकती है या स्वयं भी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि, आधार कार्ड में Mobile number व Email को अपडेट करवाना अति आवश्यक है। उपायुक्त ने Bank, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य के साथ अन्य विभागों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आधार सेवाओं को सुचारु रुप से चलाना सुनिश्चित बनायं ताकि आधार कार्ड की अपडेशन और नये आधार कार्ड बनवाने में किसी को भी कोई असुविधा न हो। उन्होंने जिला के सभी निवासियों से अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चे की आयु 5 और 15 वर्ष होने पर अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक अपडेट करना जरूरी है।उन्होंने कहा कि यदि आधार धारक द्वारा ऐसी आयु प्राप्त करने के 2 वर्ष के भीतर बायोमैट्रिक अपडेट नहीं किया जाता है तो आधार निष्क्रिय हो जाता है। उन्होंने कहा कि, अनिवार्य बायोमैट्रिक्स अपडेशन निशुल्क उपलब्ध है। सुमित खिमटा ने कहा कि, जन्म के साथ ही बच्चे का आधार पंजीकरण अनिवार्य है और सभी सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को अनिवार्य रूप से जन्म के साथ बच्चे का आधार के लिए पंजीकरण करवाना जरूरी है। DC ने LDM को निर्देश दिए कि जिन बैंकों में आधार केन्द्र स्थापित हैं वह सभी बैंक वाण्ज्यिक कार्यों के साथ आधार कार्ड केन्द्रों का सही प्रकार से संचालन सुनिश्चित बनायें और संदर्भ में सभी बैंकों को निर्देश जारी किये जायें। सुमित खिमटा ने कहा कि School स्तर पर Student के आधार कार्ड Updation का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि, शिक्षा विभाग को आधार किट मिलते ही स्कूल स्तर पर आधार कार्ड अपडेशन का कार्य संचालित करना आरम्भ कर दिया जायेगा। उपायुक्त ने UIDAI (भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण) अधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर आधार अपडेशन कैंप लगाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी व्यक्ति आधार अपडेशन से वंचित न रहे। उन्होंने पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविरों के आयोजन के लिए भी कहा। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों को आधार अपडेशन में अपनी भागीदारी निभाते हुए स्थानीय लोगों को जारूगक करने के लिए कहा।
गौरतलब है कि, उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह सहित सिरमौर के विभिन्न इलाकों में न तो DC के बयान के मुताबिक आधार सेवा केन्द्र है और न ही Bank, Post office, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा स्कूल आदि में आधार कार्ड बनाने या अपडेट करने की सुविधा है। Mini Secretariat Sangrah में करीब 2 साल पहले Aadhar service centre बंद होने के बाद क्षेत्रवासियों को 60KM दूर जिला मुख्यालय नाहन के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। गत माह हालांकि, पंचायत घर संगड़ाह में आधार शिविर लगाया गया था, मगर भारी भीड़ व दिन में केवल 30 कार्ड अपडेट होने के चलते एक तिहाई लोगों का भी नंबर नहीं लगा और लोगों को बेरंग लौटना पड़ा। डीपो धारक संघ की संगड़ाह खंड इकाई के प्रधान अमन भारद्वाज ने कहा कि, इलाके में अधिकतर लोगों के आधार अपडेट न होने के चलते राशन कार्ड EKYC में भी दिक्कत आ रही है और सभी 44 पंचायतों में यह समस्या है। शनिवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में कही भी आधार सेवा केन्द्र न होने को लेकर एक स्थानीय पत्रकार ने उपायुक्त को WhatsApp Message भेजा तो उन्होंने इस बारे 1 HAS अधिकारी से संपर्क करने को कहा, जिनकी प्रतिक्रिया अब तक आना बाकी है। बैठक में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शिखा शर्मा ने आधार अपडेशन सम्बन्धी जानकारी विस्तार से प्रदान की। जिला के विभिन्न SDM और यूआईडीएआई शिमला के प्रभारी Video Confrence के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए। एसडीएम नाहन रजनीश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, उप निदेशक उच्च शिक्षा कर्म सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोम दत्त, के अलावा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment