Degree College में गीतों व नाटियों से दी आपदा प्रबंधन पर जानकारी

लोक कलाकारों नुक्कड़ नाटक ‘‘ठगडे री शीख’’ से भी बटोरी तालियां 

संगड़ाह। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से चेष्ठा कला मंच के कलाकारों द्वारा मंगलवार को Degree College संगड़ाह व बस अड्डा बाजार में Nati Folk Dance व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से रोचक ढंग से Disaster Management पर जानकारी दी गई। ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण समर्थ- 2023 अभियान के तहत जिला में Folk Media Show का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़ व आगजनी जैसी स्थिती से निपटने के लिए प्रतिभागियों को जागरूक किया।

 नुक्कड़ नाटक ठगड़े री शीख में राहुल शर्मा, महेंद्र हाबी, प्रेम पाल, सुलेखा व कल्पना आदि के अभिनय की दर्शकों ने सराहना की। इससे पूर्व उपमंडल पच्छाद के Bus-Stand सराहां व ग्राम पंचायत बाजगा में नीतिका  सुर संगम कला मंच राजगढ़ तथा Subdivision कफोटा के टिम्बी व कफोटा में धालटा कला मंच ने गीत व नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया। कलाकारों ने यह भी संदेश दिया कि, घर एवं भवनों के निर्माण से पूर्व सही स्थान के चयन व नींव की कटाई या खुदाई भी उचित तरीके से करनी अति आवश्यक है। Civil Subdivision Sangrah में आयोजित कार्यक्रमो के दौरान महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य संदीप कुमार व प्रधान संगड़ाह नीलम कुमारी आदि भी मौजूद रहे।


Comments