वन विभाग ने बंद की संगड़ाह में अवैध रूप से चल रही Furniture Shop


बिना परमिशन दरवाजे, खिड़की व चौखटें रखने के लिए 11000 जुर्माना किया 

बड़याल्टा में Rhododendron के भारी भरकम पेड़ों की टहनियां काटने वाले से वसूले 15500 ₹
संगड़ाह। वन विभाग द्वारा संगड़ाह में Helipad के समीप अवैध रूप से चल रही 1 लकड़ी की दुकान को बंद करवाया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी संगड़ाह विद्यासागर शर्मा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बुधवार को बिना अनुमति चल रही इस दुकान पर छापेमारी की और 11,000 रुपए जुर्माना वसूला। दुकान पर क्रमशः 40-40 दरवाजे, खिड़कियां व चौखटें पाई गई। जानकारी अनुसार पिछले काफी अरसे से without Permission Furniture shop अथवा लकड़ी के सामान का यह धंधा चल रहा था और शिकायत के बाद विभाग ने छापेमारी कर DR काटी। Range Officer संगड़ाह विद्यासागर तथा DFO रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने बताया कि, 11000 जुर्माना करने के साथ-साथ फर्नीचर की उक्त दुकान को भी बंद करवाया जा चुका है। इसके अलावा बड़़याल्टा में बुरास के 8 भारी भरकम पेड़ों की टहनियां काटने वाले 1 स्थानीय ग्रामीण से भी आज ही 15,500 ₹ जुर्माना राशि वसूली गई। 

 जानकारी के अनुसार दोनों मामलों में उच्च अधिकारियों को शिकायतें की गई थी तथा स्थानीय वनकर्मियों द्वारा पहले इस बारे अधिकारियों को सूचना नहीं दी गई थी। गौरतलब है कि, इससे पूर्व सिरमौर जिला के वन परिक्षेत्र संगड़ाह के थ्यानबाग व कजवा के जंगल में गत वर्ष 20 अप्रैल व 22 जून को देवदार के क्रमशः 31 व 114 पेड़ काटे जाने के मामले सामने आए थे। तब से Forest Dipartment के अधिकारियों के अनुसार न केवल पेड़ काटने वाले अथवा वन माफिया, बल्कि दुर्लभ बिरना Fern की तस्करी करने वालों पर भी पैनी नजर रखी जा रही हैं।

Comments