संगड़ाह के अंधेरी गांव में Leopard ने बकरियों को बनाया निवाला

Bus Drivers की हाथापाई से 1 घंटे परेशान रहे यात्री 👇

बाड़े की छत तोड़ आधा दर्जन बकरियों को मार डाला

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी में तेंदुए ने आधा दर्जन बकरियों को अपना निवाला बनाया। स्थानीय पंचायत प्रधान विक्रम सिंह विक्की ने बताया कि, हिंसक जानवर ने गांव के साथ पाब नामक स्थान पर मौजूद बबलू नामक किसान के बाड़े की छत तोड़कर जहां चार बकरियों को अपना शिकार बनाया, वहीं सुरेंद्र सिंह की दो बकरियों को भी मार डाला। गत रात्रि हुई इस घटना का पता आज सुबह चला। ग्रामीण ने बताया कि, Forest Guard सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा चुका है।

पंचायत प्रधान Andheri विक्रम सिंह ने विभाग से जल्द प्रभावित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा राशि जारी करने की मांग की। ग्रामीणों ने Forest Dipartment से पिंजरा लगातार इलाके में दर्जनों पशुओं को अपना निवाला बना चुके तेंदुए को पकड़ने की भी मांग की। 

संगड़ाह में चालक परिचालकों की मारपीट के चलते एक घंटा परेशान हुए यात्री

Police टीम आने पर किसी भी पक्ष ने नहीं करवाई शिकायत 

संगड़ाह। बस अड्डा बाजार संगड़ाह में 2 Private Bus Operators में हुई मारपीट के चलते यात्रियों को करीब एक घंटा परेशानी झेलनी पड़ी। एक ही route पर जाने वाली मीनू कोच व राहुल कोच नामक बस के चालक परिचालकों में Timing को लेकर बाद दोपहर करीब पौने दो से पौने 3 बजे तक झगड़ा चलता रहा हालांकि हाथापाई मुश्किल से 5 मिनट तक हुई होगी। मारपीट के दौरान 1 बस ड्राइवर ने हमले के लिए लोहे की राड निकाली, जिसे घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों अथवा तमाशबीनों ने उससे छीन लिया। झगड़ा पुलिस सहायता कक्ष के CCTV कैमरे में भी कैद हुआ और 1 स्थानीय दुकानदार द्वारा फोन किए जाने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पंहुची। ASI कंवर सिंह ने बताया कि, दोनों में समझौता होने व किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज न करवाए जाने के चलते FIR दर्ज नहीं हो सकी। गौरतलब है कि, संगड़ाह में परिवहन निगम द्वारा बसों की संयुक्त समय सारिणी को करीब 10 साल से update नहीं किया गया है और न ही यहां 4 साल पहले Budget स्वीकृत होने के बावजूद Bus-Stand भवन का निर्माण जमीनी विवाद के चलते शुरू हो सका। संगड़ाह में राजगढ़ से आने वाली HRTC सोलन डीपी की दोनों बसें जहां तय समय से देरी से पहुंचती है, वहीं गत सप्ताह से इनमें से 1 बस 10 किलोमीटर पहले पालर तक ही आ रही है। करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में बसों की भारी कमी व चालक परिचालकों की मनमानी से यात्रियों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ती है।


Comments