PMGSY से मिले 1 करोड़ प्रति KM Budget से चकाचक होगा संगड़ाह-राजगढ़ Road

16 अगस्त 2024 तक बदलेगी खस्ताहाल सड़क की तस्वीर

Bus-Stand से Hospital तक हुए अतिक्रमण के चलते कुछ जगह महज 10-12 फुट चौड़ी रह गई है सड़क 

Vertical Cutting से बार-बार हो रहा है Landslide 

संगड़ाह। जिला सिरमौर अथवा PWD Division Sangrah की सबसे खस्ताहाल सड़कों में शामिल संगड़ाह-पालर-राजगढ़ raoa के लिए PMGSY से गत वर्ष उपलब्ध हुए करीब 17 करोड़ के Budget से इस मार्ग को 17 KM तक चौड़ा करने का काम इन दिनों जोरों पर है। संगड़ाह से पालर तक के इस सड़क के 12 किलोमीटर हिस्से पर 12 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होगी और ठेकेदार अथवा कंपनी द्वारा अब तक हार्ड पोर्शन छोड़ केवल मिट्टी वाले हिस्सों की खुदाई की जा रही है। 17 मार्च को सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यूं तो ठेकेदार, कंपनी अथवा विभाग द्वारा गत अप्रैल 23 अप्रैल से नए अस्पताल के आसपास से काम शुरू किया गया था, मगर गत वर्ष तैयार हुई करीब 10 करोड़ ₹ की Hospital Building की Retaining wall ढहने के बाद बरसात में काम बंद रखा गया। 
गत माह 0 point अथवा बस अड्डा बाजार के समीप बिना encroachment वाली जगह से काम शुरू करवाया गया है और यहां स्थानीय लोग व व्यापार मंडल अधिकतर जगह सड़क की 20 फुट से ज्यादा चौड़ाई से संतुष्ट हैं। संगड़ाह कस्बे के शुरुआती 2 किलोमीटर में विभाग व प्रशासन द्वारा अब तक सड़क के दोनों तरफ काफी जगह निजी मकान व दुकाने बनाने के लिए हुआ अतिक्रमण न हटाए जाने से सड़क की चौड़ाई ऐसी जगहों पर महज 10-12 फुट रह गई है। इस सड़क को चौड़ा करने के दौरान नियमानुसार मिट्टी वाले स्थानों पर 1/4 का निर्धारित ढलान न रखें जाने अथवा Vertical Cutting किए जाने से अधिकतर जगहों पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है।
 लोगों ने विभाग से सड़क की गुणवत्ता, चौड़ाई, मलबे की उचित Dumping, ढलानदार कटिंग व यातायात ज्यादा समय तक बाधित न रहने का ध्यान रखने की appeal की है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह राकेश खंडूजा ने कहा कि, सड़क तय अवधि में तैयार करने व संबंधित नियमों का ध्यान रखने के निर्देश ठेकेदार को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि, वह खुद भी कईं बार सड़क का निरीक्षण कर चुके हैं।


Comments