कार्यकर्ताओ के 8 पद के लिए 12, तो सहायिका के लिए 95 ने किया आवेदन
संगड़ाह। सिरमौर जिला की बाल विकास परियोजना संगडाह की विभिन्न पंचायतों में 8 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 18 सहायिकाओं के पदों के लिए गुरुवार को हुए साक्षात्कार के परिणाम विभाग ने देर सायं जारी कर दिए। SDM संगड़ाह सुनील कायथ की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा Mini Secretariat परिसर में हुए उक्त Interview देर सायं संपन्न होते ही परिणाम की सुची जारी की गई। CDPO संगड़ाह ईशाक मोहम्मद ने बताया कि, आंगनबाडी केन्द्र लाना पालर, कोयड़ा, चोरास, राणफुआ, मानल, जबड़ोग, बड़ोल व भंगाडी में आंगनबाडी कार्यकर्ता के व हलाईयों, भुएरी, उंचा-टिक्कर, पुन्नरधार, कुफटु, चौकण, भावण, कांडो, सांगना, उलाना, शिवपुर, धार-टारण, रजाना, निहोग, काकोग, बडग, राणफुआ व टिकरी में आंगनबाडी सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं। Result List 👇
Comments
Post a Comment