वन मित्र पदों के लिए 30 दिसंबर तक करें Apply

Forest Division रेणुकाजी में भरे जाएंगे 43 पद

संगड़ाह। वन मंडल रेणुकाजी के पांचों Range में भरे जाने वाले वन मित्रों के 43 पदों के लिए 30 नवंबर से 30 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। Forest Range office रेणुकाजी, संगड़ाह, शिलाई, कफोटा व नौहरा के हर Beat में एक-एक Van Mitra रखा जाना है। 


 DFO उर्वशी ठाकुर ने बताया कि, इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय में जाकर अपना Application form भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि, वन विभाग की Website पर भी इस बारे विस्त्रित जानकारी उपलब्ध है।

Comments