ADC सिरमौर से Pollution Control का भरोसा मिलने पर छटे दिन आमरण अनशन से उठे प्रभावित ग्रामीण

Industries Minister हर्षवर्धन का पुतला फूंककर जताया रोष 

Factory में पुराने टायर व Plastic जलाने से निकले जहरीले धूएं से परेशान हैं 3 पंचायतों के लोग 

पांवटा साहिब। औद्योगिक नगरी पांवटा साहिब की Valley Iron Steel Factory के बाहर Hunger Strike till death पर बैठे ग्रामीणों ने आज ADC Sirmaur व Company Management द्वारा तय अवधि में प्रदूषण नियंत्रण का भरोसा दिए जाने के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया। अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा ने जूस पिलाकर हड़ताल खुलवाई। 20 दिन तक लगातार धरने के बाद 6 दिन से आमरण करने वाले ग्रामीणों से मिलने हालांकि शनिवार को SDM Paunta Sahib भी धौलाकुआं के समीप धरनास्थल पर पहुंचे थे, मगर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की report का हवाला देकर उन्होंने कार्यवाही में असमर्थता जताई थी। प्रदर्शनकारियो ने नस्लों व फसलों को बचाने के लिए हो रहे इस अनशन की अनदेखी कर मानव अधिकार, प्रदूषण, श्रम व Factory Act संबंधी नियमों की अवहेलना करने वाले पूंजीपति का साथ दे रहे Pollution control Board व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की थी।

 Additional Deputy Commissioner के पंहुचने से पहले प्रदर्शनकारियों ने सिरमौर से ही संबंध रखने वाले हिमाचल के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का पुतला जलाकर भी विरोध जताया। इससे पहले कल Protests Pollution Control Board के अधिकारियों की शव यात्रा भी निकाल चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले करीब 4 साल से यहां लोहा पिघलने के लिए इस्तेमाल होने वाले ईंधन की जगह सस्ते दामों पर मिलने वाले पुराने टायर व अन्य प्रतिबंधित Plastic material जलाए जाने के बाद जहरीले धूएं से न केवल फसलें काली पड़ रही है, बल्कि आसपास के लोग व पालतू पशु भी गंभीर बिमारियों की चपेट में आ रहे हैं। प्रदर्शनकारियो के अनुसार फेक्ट्री का काला धूंआ मुख्य चिमनी की बजाय अन्य हिस्सों से निकालकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से उंची पंहुच वाले दिल्ली के उद्योगपति का उनके करीबी संबंधित अधिकारी बचाव कर रहे हैं। बहरहाल जिला प्रशासन की ओर से ADC सिरमौर एलआर वर्मा ने प्रदूषण नियंत्रण मांग पूरी करने ग्रामीणों का अनशन तुड़वाया।


Comments