सिरमौर के सभी Block मे हुआ "हमारा संकल्प विकसित भारत" कार्यक्रम का आयोजन

संगड़ाह के बाऊनल व माईना गांव में भी दी गई भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी 

‘‘हमारा संकल्प विकसित भारत’’ कार्यक्रम के तहत गुरूवार को नाहन विकास खंड के सैनवाल एवं सलानी कटोला, पावंटा साहिब खंड के कुंजा व नवादा, पच्छाद खंड के नैनाटिक्कर व सादनाघाट, राजगढ़ खंड के दाहन व बोहल तालिया, संगड़ाह खंड के बाऊनल व माइना तथा तिरलोधार व शिलाई खंड के शिलाई व बांदली में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत जहां स्थानीय लोगों को जनहित में चलाई जा रही विभिन्न केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा जैसी नई योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान जा रही है। 


 स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों में Health Check Camp आयोजित किये गये। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा भी विभिन्न केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रर्दशनी Stall स्थापित किये गये। स्वास्थ्य, जल शक्ति, उद्योग, विभिन्न बैंकिंग संस्थान, उद्यानिकी, कृषि, पोस्टल, खाद्य एवं आपूर्ति, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, विद्युत आदि विभागों द्वारा अपने-अपने प्रतिनिनिधियों के माध्यम से अपनी उपस्थिति कार्यक्रमों सक्रियता से दर्ज की जा रही है। सिरमौर जिला के सातों विकास खंडों में आयोजित किये जा रहे हैं जागरूकत कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोग Interst ले रहे हैं।

Comments