International मेला रेणुकाजी में मात्र 450 जवान व 80 CCTV Cameras संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

Traffic Incharge को लगाकर 3 Sector में तैनात होंगे 4 NGO Officer 

रेणुकाजी में सुरक्षा बल कुल्लू व मंडी से 4 गुना कम रहने के बावजूद भगवान परशुराम करते हैं रक्षा

DSP संगड़ाह ने यातायात व Parking व्यवस्था की समीक्षा की 

मेले में न आने वाले Chief Minister की कुर्सी खतरे में होने की धारणा चर्चा में

उद्घाटन समारोह में CM की बजाय इस बार विधानसभा अध्यक्ष होने से मेला व्यापारी मायूस

संगड़ाह। International Mela Renukaji में इस बार भी सुरक्षा का जिम्मा गत वर्षों की तरह महज 450 जवानों को सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार इनमें जहां 270 पुलिसकर्मी होंगे, वहीं 180 Home Guard के जवान तैनात होंगे। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, 3 किलोमीटर में फैले मेला स्थल को सुरक्षा की दृष्टि से 3 Sector में बांटा गया है और ट्रैफिक इंचार्ज को लगाकर कुल 4 NGO स्तर के सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। डीएसपी एवं मेला सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को Parking व Traffic Management को लेकर संबंधित जवानों की ब्रीफिंग अथवा समीक्षा बैठक भी ली। अन्य सुरक्षा कर्मियों को कल मंगलवार को ब्रीफ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, गाड़ियों की Parking पहले की तरह ददाहू में गिरी नदी के समीप ही रहेगी। आम लोगों से मेला मैदान में गलत जगह पार्किंग न करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि, No Parking में पाए गए वाहनों को क्रेन से उठा लिया जाएगा अथवा चालान किए जाएंगे। मेले में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए इस बार गत वर्ष के मुकाबले 30 CCTV कैमरे ज्यादा रहेंगे और कुल 80 कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए AHC अथवा बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है और QRT भी तैनात रहेगी। गौरतलब है कि, कल्लू दशहरा में जहां केवल पुलिस के 1700 जवान तैनात रहते हैं, वहीं मंडी की शिवरात्रि में Police Fource की संख्या 1200 के आसपास रहती है। हिमाचल के अन्य International Fair की तुलना में रेणुकाजी में केवल एक चौथाई सुरक्षा बल ही तैनात किए जाते। सतयुगी तीर्थ पर आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर मान्यता है कि, सरकार व जिला सिरमौर प्रशासन बेशक यहां सुरक्षा के प्रति ज्यादा गंभीर न हों, मगर भगवान परशुराम खुद यहां सच्ची श्रद्धा से आने वालों की रक्षा करते हैं। 

BJP प्रवक्ता बोले रेणुकाजी मेले में न आकर अपनी कुर्सी खतरे मे डाल रहे हैं CM व उपमुख्यमंत्री 

BJP District Spokesperson Sirmaur एवं BDC संगड़ाह के पूर्व Chairman मेलाराम शर्मा ने कहा कि, International Mela Renukaji के Inauguration समारोह में आने की परम्परा तोड़ CM Sukhvinder Sukkhu व Deputy Chief Minister मुकेश अग्निहोत्री अपनी Government व कुर्सी को खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मान्यता के अनुसार सतयुगी तीर्थ पर लगने वाले इस मेले में न आने वाले मुख्यमंत्री अथवा सत्ताधारी की कुर्सी चली जाती है और पहले भी ऐसा हो चुका है। मेलाराम शर्मा ने कहा कि, पूर्व की प्रो धूमल अथवा BJP सरकार द्वारा 2011 में जहां इस मेले को International Status दिया गया, वहीं Sukkhu Government ने यहां मेलार्थियों के लिए पहले जैसी व्यवस्था भी न कर मेले का स्तर गिराने की कोशिश की है। रेणुकाजी बोर्ड के सांस्कृतिक निर्णायक मंडल में रह चुके मेलाराम शर्मा ने कहा कि, इस विस क्षेत्र के संगड़ाह में ExEn Electricity office व ददाहू में BDO जैसे डेढ़ दर्जन संस्थान बंद करने व Hati Bill लंबित रखने के चलते भी मुख्यमंत्री व Deputy CM इस इलाके में आने से कतरा रहे हैं। उन्होंने मेले का स्तर गिराने के लिए मुख्यमंत्री के साथ-साथ स्थानीय Congress MLA की भी निंदा की। उधर शिलाई के AAP Leader एंव सामाजिक कार्यकर्ता नाथूराम ने अंतरराष्ट्रीय मेले के लिए इस बार अधिकतर सड़कों के गड्ढे तक न भरे जाने, HRTC द्वारा जरूरत के अनुसार प्रयाप्त Buses न लगाए जाने, मेला मैदान में शौचालयों, पेयजल तथा ट्रेफिक मेनेजमेंट की उचित व्यवस्था न करने व संबंधित अधिकारियों द्वारा मेला छोटे कर्मचारियों के आसरे निपटाने के लिए सिरमौर District Administration की निंदा की। गौरतलब है कि, वर्ष 2015 तक SDM संगड़ाह अथवा रेणुकाजी तहसील के अंतर्गत आने वाले आस्था स्थल रेणुकाजी को इसके बाद Civil Subdivision नाहन के क्षेत्राधिकार में सौंपा गया और जिला मुख्यालय के अधिकारी अब तो मेले से संबंधित कलाकारों के चयन, टेंडर व समीक्षा बैठकें जैसे काम भी रेणुकाजी आने की बजाय जिला मुख्यालय नाहन से ही निपटाने लगे हैं, जिससे Ground reality पर प्रशासन की नजर नहीं रहती।

मुख्यमंत्री के न आने से मेला व्यापारियों को कारोबार मंदा रहने की आशंका

परम्परा के अनुसार हालांकि, मुख्यमंत्री इस मेले का उद्घाटन करते हैं, मगर इस बार CM व Deputy CM का भी कार्यक्रम नहीं बना। DC Sirmaur एवं अध्यक्ष रेणुकाजी विकास बोर्ड सुमित खिमटा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 22 नवम्बर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी में आने का निमंत्रण दे चुके हैं। 27 नवम्बर 2023 को समापन समारोह में परम्परा के अनुसार Governor आ सकते हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार कुलदीप सिंह पठानिया 22 नवम्बर 2023 को दोपहर 1:25 बजे भगवान परशुराम की पालकी को कांधा लगाकर मेले का शुभारंभ करेंगे और सांय 7 बजे सांस्कृतिक संध्या मे दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। मेला बाजार में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों व पड़ोसी राज्यों से पंहुचे व्यापारियों के अनुसार मुख्यमंत्री के न आने पर मेले में इस बार पहले जैसी भीड़ न जुटने व कारोबार मंदा रहने का अंदेशा है। व्यापारियों के अनुसार यहां प्रदेश के अन्य अंतरराष्ट्रीय मेलों की तरह लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं न मिलने, HRTC द्वारा हर साल मेला स्पेशल बसों की संख्या घटाए जाने तथा सांस्कृतिक संध्याओं में सस्ते कलाकारों से काम चलाए जाने के चलते वैसे भी साल दर साल यहां भीड़ कम होती जा रही है।


 

Comments