अंधेरी में गत माह बाड़े तोड़ किया था 6 बकरियों का शिकार
पशुशाला का दरवाजा तोड़ किया हमला
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव डुंगी में तेंदुए ने एक गए व दो बछड़े को अपना निवाला बनाया। पशुपालक गोपाल ने बताया कि, गत मध्य रात्रि पशुशाला का दरवाजा तोड़ हिंसक जानवर ने उसके तीनों पालतू पशुओं को मार डाला। उन्होंने कहा कि, इसकी सूचना वन Range Officer संगड़ाह को फोन पर दी जा चुकी है तथा पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट अरुण अंगीरस घटनास्थल का दौरा कर चुके है। पंचायत प्रधान कृष्णा देवी ने जल्द वन विभाग व प्रशासन से प्रभावित किसान को मुआवजा जारी करने की appeal की। गौरतलब है कि, गत 23 अक्टूबर की रात तेंदुए द्वारा संगड़ाह के अंधेरी गांव में बबलू नाम किसान की 4 तथा सुरेंद्र की 2 बकरियों का बाड़े तोड़ कर शिकार किया था। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुओं को पकड़ने की भी मांग की थी, हालांकि विभाग ने अब तक ऐसा नहीं किया। बार-बार हिंसक पशुओं के हमले से प्रभावित गांवों के लोग सहमे हुए हैं।Deputy CM को भेजी राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी Bus के तय रुट पर न जाने की शिकायत
संगड़ाह-राजगढ़ बस भी रूक रही है 10 KM पीछे
संगड़ाह। सोलन डिपो की राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस के मंगलवार के बाद बुधवार को भी तय रूट पर न जाने की शिकायत जिला सिरमौर दिव्यांगता समीक्षा समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह ने परिवहन विभाग देख रहे Deputy Chief Minister मुकेश अग्निहोत्री को भेजी। उन्होंने कहा कि, बुधवार को 40 के करीब यात्रियों को Driver कंडक्टर ने रेणुकाजी से 26 KM पहले संगडाह में ही उतार दिया और बाद दोपहर 12 से सांय 3 बजे तक यहीं घूमने फिरने के बाद राजगढ़ लौट गए। इससे पूर्व कल बुधवार को भी उक्त बस संगड़ाह से आगे नहीं गई और परिचालक के अनुसार Overloading अथवा 95 यात्री होने के चलते वह मंगलवार को भी late हो गए थे इसलिए बस आगे नहीं गई। इसके अलावा उपमंडल संगड़ाह में चलने वाली सोलन डीपो की संगड़ाह-राजगढ़ HRTC Bus भी दो माह से 10 किलोमीटर पहले पालर तक ही आ रही है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन ने कहा कि, इस बारे संबंधित कर्मचारियों से जवाब लिया जाएगा। उधर शिकायतकर्ता सुरेन्द्र सिंह ने जिला दिव्यांगता समीक्षा समिति सिरमौर की आगामी बैठक में यह मुद्दा DC Sirmaur के समक्ष उठाने की भी बात कही।
Comments
Post a Comment