घंटों बिजली गुल रहने को लेकर व्यापार मंडल ने SDM संगड़ाह को सौंपा ज्ञापन


1 सप्ताह में समस्या हल न होने पर Protest की चेतावनी भी दी

अधिशासी अभियंता कार्यालय बंद होने के बाद से शुरू हुआ घंटों बिजली गुल रहने का सिलसिला

33KV Line चाढ़ना-संगड़ाह की 8 माह बाद भी नहीं की गई मुरम्मत 
 
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आए दिन घोषित Power Cut लगने तथा घंटो बिजली गुल को रहने की समस्या को लेकर स्थानीय व्यापार मंडल द्वारा बुधवार को एसडीएम सुनील कायथ को ज्ञापन सौंपा गया। व्यापार मंडल पदाधिकारी विजेंद्र शर्मा, चेत सिंह तोमर, केशवानंद व रवि दत्त आदि ने SDM Civil से विद्युत आपूर्ति के मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से जवाब तलब करने की मांग की। पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा 12 जुलाई 2022 को संगड़ाह में शुरू किए गए विद्युत विभाग के ExEn व SDO Office को वर्तमान सरकार द्वारा गत 12 दिसंबर को बंद किया जा चुका है और इसके बाद यहां विभाग की लापरवाही व Staff की कमी के चलते आए दिन घंटों अघोषित पावर कट लग रहे हैं। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि, अधिशासी अभियंता कार्यालय बंद होने के बाद से यहां नियुक्त JE जहां 26 किलोमीटर ददाहू में रहता है, वहीं 33 केवी लाइन संगड़ाह-चाढ़ना 8 माह से बंद पड़ी है। मंगलवार को मुख्य बाजार संगड़ाह में जहां करीब 5 घंटे के लगातार बिजली गुल रही, वहीं बुधवार को भी दो दर्जन के करीब अघोषित पावर कट लगे। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सप्ताह भर में अघोषित पावर कट का सिलसिला न थमने पर विभाग व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। सहायक अभियंता ददाहू कोमल शर्मा ने बताया कि, बुधवार को मुख्य बाजार काली-मिट्टी, संगड़ाह का Transformer खराब हो गया था, जिसे ठीक किया जा रहा है। 

Degree College संगड़ाह में लगी Exhibition मे Students की 147 Painting रही मुख्य आकर्षण 


संगड़ाह। Government Degree College Sangrah में आयोजित 3 दिवसीय Art Exibition में Local Students की 147 कलाकृतियां दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां रखी गई हिंदू भगवान अथवा देवी-देवताओं की Paintings के अलावा PM नरेंद्र मोदी सहित देश की कुछ मशहूर हस्तियों की तस्वीरें दर्शकों के अनुसार Professional Artists की तरह इन स्थानीय शौकिया कलाकारों द्वारा हू-ब-हू बनाई गई है। कला संगम प्रदर्शनी के संयोजक प्रो ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि, 3 दिवसीय इस प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा ने किया था और बुधवार को इसका समापन हुआ।


Comments