Driver व 1 अन्य युवक को आई हल्की चोटें
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव शिवपुर में सोमवार सायं दुर्घटनाग्रस्त हुई Car HP- 79-3011 में घायल शिवपुर गांव के 19 वर्षीय विशाल पुत्र जोगिंद्र सिंह की PGI चंडीगढ़ ले जाते समय मौत हो गई। Car Driver पालर गांव के 24 वर्षीय अंकित व इसमें सवार इसी गांव के 23 वर्षीय राहुल को ग्रामीणों व पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार दोनों घायल युवक मृतक विशाल के घर मेहमान आए थे और गांव से मात्र 50 मीटर दूर कार खाई में जा गिरी। घायल युवक को नजदीकी संगड़ाह अस्पताल नहीं लाए जाने के चलते प्राथमिक उपचार उपचार देरी से मिलने पर सिर से काफी खून बह गया था, जिसे मौत का 1 कारण समझा जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार उन्हें संगड़ाह में डाक्टर न होने की जानकारी मिली, जिसके चलते 108 एंबुलेंस से वह सीधे Medical College नाहन निकल गए। BMO संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने कहा कि, संगड़ाह में चिकित्सक उपलब्ध थे, मगर घायल को यहां लाया ही नहीं गया। मेडिकल कॉलेज नाहन से PGI रेफर किए जाने पर रायपुर रानी के समीप विशाल ने दम तोड़ दिया। SHO संगड़ाह बृजलाल मेहता ने बताया कि, 19 वर्षीय विशाल पुत्र जोगिंद्र सिंह का शव मंगलवार सुबह नाहन में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है।
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव शिवपुर में सोमवार सायं दुर्घटनाग्रस्त हुई Car HP- 79-3011 में घायल शिवपुर गांव के 19 वर्षीय विशाल पुत्र जोगिंद्र सिंह की PGI चंडीगढ़ ले जाते समय मौत हो गई। Car Driver पालर गांव के 24 वर्षीय अंकित व इसमें सवार इसी गांव के 23 वर्षीय राहुल को ग्रामीणों व पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार दोनों घायल युवक मृतक विशाल के घर मेहमान आए थे और गांव से मात्र 50 मीटर दूर कार खाई में जा गिरी। घायल युवक को नजदीकी संगड़ाह अस्पताल नहीं लाए जाने के चलते प्राथमिक उपचार उपचार देरी से मिलने पर सिर से काफी खून बह गया था, जिसे मौत का 1 कारण समझा जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार उन्हें संगड़ाह में डाक्टर न होने की जानकारी मिली, जिसके चलते 108 एंबुलेंस से वह सीधे Medical College नाहन निकल गए। BMO संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने कहा कि, संगड़ाह में चिकित्सक उपलब्ध थे, मगर घायल को यहां लाया ही नहीं गया। मेडिकल कॉलेज नाहन से PGI रेफर किए जाने पर रायपुर रानी के समीप विशाल ने दम तोड़ दिया। SHO संगड़ाह बृजलाल मेहता ने बताया कि, 19 वर्षीय विशाल पुत्र जोगिंद्र सिंह का शव मंगलवार सुबह नाहन में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है।
Comments
Post a Comment