High Court से जमानत रद्द होने के बाद पंहुचे संगड़ाह थाने
कल Court में पेश होंगे आरोपी
संगड़ाह। मूक-बधिर Multy Task Worker से यौन उत्पीडन के आरोपी उपमंडल संगड़ाह की राजकीय माध्यमिक पाठशाला सताहन के कार्यवाहक मुख्याध्यापक गंगा राम शर्मा व चौकीदार दौलत राम को शूक्रवार रात Police ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को High Court से अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के बाद पुलिस द्वारा इन्हें संगड़ाह तलब किया गया और पूछताछ के बाद Arrest कर लिया गया। यौन उत्पीड़न के आरोपी हेडमास्टर की उम्र 49 व चौकीदार की 50 साल बताई जा रही है और दोनों इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि, पीड़िता की कच्ची नौकरी गत वर्ष ही लगी थी और इस मामले की शिकायत उन्होंने DC सिरमौर से भी की थी। पुलिस के मुताबिक 24 मार्च को IPC 376 अथवा यौन उत्पीडन के इस मामले में FIR हुई थी। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल तथा SHO बृजलाल मेहता ने बताया कि, माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत रद्द होने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि, शनिवार को आरोपियों को Court में पेश किया जाएगा और मामले की तहकीकात जारी है।
Comments
Post a Comment