संगड़ाह व ददाहू में दूसरे दिन भी गुल रही बिजली

बुधवार शाम से Hospital में मरीजों को झेलनी पड़ रही है परेशानी 

ExEn office बंद किए जाने के बाद गहराया बिजली का संकट

33KV Line संगड़ाह-चाढ़ना की साल भर से नहीं हुई मुरम्मत

Mini Secretariat में उपमंडल स्तर के सरकारी कार्यालयों में काम बाधित 

प्यारी बहना निधी के Form भरवाने पंहुची सैंकड़ों महिलाएं परेशान 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा विद्युत उपमंडल ददाहू उनके अंतर्गत आने वाले सभी इलाकों में बुधवार सायं 6 बजे से गुरुवार को खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन भी लगातार बिजली गुल रहने से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ी। तेज गर्मी में बिजली न होने से एक तरफ जहां लोग अपने घरों, दुकानों व कार्यालयों में परेशान रहे वहीं Mini Secretariat संगड़ाह में मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज ठप्प रहा। इस दौरान इंदिरा गांधी प्यारी बहना निधी के फार्म भरने पंहुची सैंकड़ों महिलाओ को भी परेशानी झेलनी पड़ी। संगड़ाह अस्पताल में Generator न होने के चलते दूसरे दिन भी बिजली गुल रहने से मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ी और आक्सिजन कंस्ट्रेटर, पंखे और ट्यूबलाइट तक कल से बंद है। प्रदेश में Congress के सत्ता में आने के बाद संगड़ाह में विद्युत विभाग का अधिशासी अभियंता व SDO office बंद किए जाने के बाद यहां बिजली संकट गहराया। इतना ही नहीं करीब डेढ़ साल से Electricity ने 33KV Line संगड़ाह-चाढ़ना की मुरम्मत नहीं करवाई, जिससे ददाहू लाईन बंद होने पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इससे पहले ज्यादा समय 33 केवी लाईन बंद रहने पर हालांकि विभाग द्वारा संगड़ाह व ददाहू के लिए 11KV Line से वैकल्पिक व्यवस्था की जाती थी, मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ। 

स्थानीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार द्वारा हालांकि गुरुवार को ददाहू में सड़क के निरिक्षण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई, मगर बिजली न होने को लेकर उनका कोई बयान नहीं आया। व्यापार मंडल संगड़ाह तथा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग की लापरवाही व अधिशासी अभियंता कार्यालय किए जाने के लिए प्रदेश सरकार व Electricity Board के प्रति रोष जताया। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नाहन राहुल राणा ने कहा कि, बिरला के समीप 33KV Line के 2 पोल टूट गए हैं जिनकी मुरम्मत का काम जारी है। उन्होंने कहा कि, संगड़ाह व ददाहू के लिए 11केवी लाईन से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सहायक अभियंता ददाहू को कहा जा चुका है और संभवतः इस लाइन में भी कहीं दिक्कत है।
 

Comments