पुराने बाजार के बाद अब डुंगी गांव में 2 दिन से बिजली गुल
संगड़ाह-चाढ़ना 33KV Line की डेढ़ साल से नहीं हुई मुरम्मत
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में प्रदेश की सुखविंदर सुक्खू सरकार द्वारा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता व SDO office बंद किए जाने के बाद क्षेत्र में लगातार बिजली का संकट गहराने लगा है और इन दिनों प्रचंड गर्मी में लोग आए दिन लंबे समय तक बिजली गुल रहने से परेशान हैं। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव गांव डुंगी में शनिवार बाद दोपहर से रविवार सायं खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन भी बिजली गुल रही। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने 2 दिन से प्रचंड गर्मी में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के लिए Electricity Board की लापरवाही के प्रति नाराजगी जताई। इससे पूर्व शुक्रवार बाद दोपहर से शनिवार सायं तक संगड़ाह के पंचायत घर के साथ लगते पुराने बाजार में भी बिजली गुल रही। बिजली बोर्ड की सहायक अभियंता ददाहू कोमल शर्मा ने बताया कि, शनिवार को डुंगी गांव का ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना उन्हें देरी से मिली। उन्होंने कहा कि, आज ट्रांसफर बदलने के लिए स्थानीय विद्युत बोर्ड कर्मचारियों को कहा गया है। गौरतलब है कि, वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में ExEn Electrical व SDO office बंद किए जाने के बाद से यहां कोई स्थाई JE तक नहीं है और 61 KM दूर जिला मुख्यालय नाहन से अधिशासी अभियंता बदहाल विद्युत व्यवस्था की सुध लेने साल में 1 बार आ जाए तो गनीमत है। पिछले करीब डेढ़ साल से संगड़ाह-चाढ़ना 33 केवी लाइन बंद होना भी इलाके में बिजली संकट गहराने व आए दिन अघोषित Power Cut लगने का एक मुख्य कारण है।
Comments
Post a Comment