Hard Portion की Cutting न होने व निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरतने से ग्रामीणों में रोष
निर्माण अवधि के मात्र 2 माह शेष होने के बावजूद शुरू नहीं हुआ सड़क पक्की करने का काम
ExEn संगड़ाह के अनुसार ठेकेदार को दिए गए हैं हार्ड पोर्शन न छोड़ने के निर्देश
साल भर से उड़ रही धूल ने बढ़ाई दुकानदारों व सड़क के साथ रहने वालों की परेशानी
खुदाई के बाद गिरी अस्पताल भवन की सुरक्षा दीवार की मुरम्मत होना बाकी
संगड़ाह। सिरमौर जिला के PWD Division Sangrah के अंतर्गत करीब 1 करोड़ प्रति किलोमीटर की लागत से निर्माणाधीन संगड़ाह-पालर-राजगढ़ Road के निर्माण में अनियमितताएं बरतने, Hard Portion व संभावित Black Spot पर Cutting न किए जाने तथा निर्धारित निर्माण अवधि के मात्र 2 माह शेष होने के बावजूद सड़क पक्की करने का काम शुरू न होने से क्षेत्रवासियों में विभाग के प्रति रोष है।

मार्च 2023 में 5 मई 2022 को करीब साढ़े 10 करोड़ की लागत से बनी Hospital Building के नीचे मिट्टी वाले हिस्से की खुदाई के बाद गिरी Hospital की Retaining Wall की मुरम्मत भी अब तक नहीं की गई। गत 27 मार्च पालर गांव के समीप इस सड़क पर घटिया सामग्री के इस्तेमाल तथा धांधली को लेकर स्थानीय लोगों व ExEn तथा SDO PWD के बीच काफी देर तक चली बहसबाजी का Video Social Media पर viral हुआ था। उस दौरान निर्माणकार्य के सैंपल NABL Lab भिजवाने की बात भी विभाग ने कही थी। निर्माणकार्य में मिट्टी व पत्थर वाली रेत बजरी के इस्तेमाल से भड़के स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कुछ समय के लिए काम बंद करवाया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह राकेश खंडूजा ने कहा कि, ठेकेदार अथवा Chauhan Construction company को निर्धारित नियमानुसार काम करने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द बस अड्डा बाजार संगड़ाह से Hospital तक के करीब 3 KM शुरुआती भाग को पक्का करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, ठेकेदार Hard Portion को काटने को भी कह दिया गया है।
Comments
Post a Comment